प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री का मॉरीशस की राजकीय यात्रा से पहले प्रस्थान वक्तव्य

प्रविष्टि तिथि: 10 MAR 2025 6:18PM by PIB Delhi

मेरे मित्र प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम के निमंत्रण पर, मैं मॉरीशस के 57वें राष्ट्रीय दिवस समारोह में भाग लेने के लिए मॉरीशस की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर जा रहा हूँ।

मॉरीशस एक करीबी समुद्री पड़ोसी, हिंद महासागर में एक प्रमुख साझेदार और अफ्रीकी महाद्वीप का प्रवेश द्वार है। हम इतिहास, भूगोल और संस्कृति से जुड़े हुए हैं। प्रगाढ आपसी विश्वास, लोकतंत्र के मूल्यों में साझा भरोसा और हमारी विविधता का उत्सव मनाना हमारी शक्ति हैं। लोगों के बीच घनिष्ठ और ऐतिहासिक जुड़ाव साझा गौरव का स्रोत है। हमने पिछले दस वर्षों में लोगों को ध्यान में रखकर पहल करते हुए महत्वपूर्ण प्रगति की है।

मैं अपने सागर विजन के हिस्से के रूप में, अपने लोगों की प्रगति और समृद्धि के साथ-साथ हिंद महासागर क्षेत्र में सुरक्षा और विकास के लिए अपनी स्थायी मित्रता को मजबूत करने तथा अपने सभी पहलुओं में अपनी साझेदारी को बढ़ाने के लिए मॉरीशस नेतृत्व के साथ जुड़ने के अवसर की प्रतीक्षा में हूँ।

मुझे विश्वास है कि यह यात्रा अतीत की नींव पर आधारित होगी तथा भारत और मॉरीशस के बीच संबंधों में एक नया और उज्ज्वल अध्याय जोडेगी।

***

एमजी/आरपीएम/केसी/एमकेएस/डीए               


(रिलीज़ आईडी: 2110012) आगंतुक पटल : 295
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Bengali , Odia , Urdu , Malayalam , English , Marathi , Manipuri , Assamese , Punjabi , Gujarati , Tamil , Telugu , Kannada