युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हुई विशेष साइकिल रैली में डॉ. मनसुख मांडविया के साथ मंत्री और एथलीट शामिल हुए


केंद्रीय मंत्री और ओलंपिक बैडमिंटन खिलाड़ी पुलेला गोपीचंद ने अपनी तरह का पहला अस्मिता न्यूजलेटर लॉन्च किया

Posted On: 08 MAR 2025 1:02PM by PIB Delhi

आज तेलंगाना के कान्हा शांति वनम में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक विशेष साइकिल रैली में केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया के साथ राज्य के खेल मंत्रियों, एथलीटों और प्रशासकों ने भाग लिया।

रैली को हरी झंडी दिखाने के दौरान डॉ. मंडाविया ने कहा, "यह साइकिल रैली हमारी नारी शक्ति का प्रमाण है, जो खेलों और उससे परे महिलाओं के दृढ़ संकल्प, नेतृत्व और उत्कृष्टता को प्रदर्शित करती है।"

चिंतन शिविर के मौके पर आयोजित, राज्य मंत्रियों और प्रमुख हितधारकों की एक राष्ट्रीय बैठक जिसमें 2028 एलए ओलंपिक के लिए भारत की तैयारी और 2036 ग्रीष्मकालीन खेलों की मेजबानी की बोली पर चर्चा की गई। इस अवसर पर हुई साइकिल रैली में एक कल्याण और आध्यात्मिक केंद्र कान्हा शांति वनम के सदस्यों की तरफ से गहरी दिलचस्पी देखने को मिली।

महिला दिवस के अवसर पर, डॉ. मनसुख मांडविया, सचिव (खेल) श्रीमती सुजाता चतुर्वेदी और पूर्व ओलंपियन एवं दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी पुलेला गोपीचंद ने अन्य प्रमुख एथलीटों के साथ अस्मिता (एएसएमआईटीए) न्यूजलेटर लॉन्च किया। न्यूजलेटर 2021 में सरकार द्वारा शुरू किए गए 'महिलाओं के लिए खेल' मिशन का सार बताता है। न्यूजलेटर अस्मिता लीग की अद्भुत पहुंच पर भी प्रकाश डालता है और यह बताता है कि वे कैसे उन युवा महिलाओं के जीवन को बदल रहे हैं जो खेल को करियर के रूप में अपनाने की आकांक्षा रखती हैं।

साइना नेहवाल और पीवी सिंधु जैसे ओलंपिक पदक विजेताओं को कोचिंग देने वाले पूर्व ऑल-इंग्लैंड चैंपियन गोपीचंद ने कहा: "जैसा कि वे कहते हैं कि महिलाओं ने भारत के लिए अधिक ओलंपिक पदक जीते हैं और यह उचित है कि उन्हें और भी अधिक बढ़ावा दिया जाना चाहिए। अस्मिता एक ​​बेहतरीन मंच है और जब डॉ. मांडविया के साथ 15 खेल मंत्री खेलों के भविष्य और हमारे ओलंपिक सपनों को पूरा करने के बारे में बात करने के लिए शामिल होते हैं, तो यह एक शानदार पहल है। केवल सही नीतियों को ठीक से बनाया जाना चाहिए और उन्हें लागू किया जाना चाहिए।"

साइकिल रैली का नेतृत्व असम की माननीय खेल मंत्री श्रीमती नंदिता गोरलोसा, गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी की महिला प्रशिक्षुओं और पैरा-एथलीट तथा पेरिस पैरालिंपिक 2024 में कांस्य पदक विजेता दीप्ति जीवनजी ने किया।

डॉ. मनसुख मांडविया साइकिल रैली में शामिल हुए और स्वस्थ जीवनशैली के लिए साइकिल चलाने को नियमित आदत बनाने के महत्व को दोहराया। डॉ. मांडविया के नेतृत्व में रविवार को साइकिल से जुड़ी पहल ने पूरे देश में लोगों को साइकिल चलाने को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने के लिए प्रोत्साहित किया है।

उन्होंने कहा, "साइकिल चलाना एक फैशन और मोटापे तथा जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों से लड़ने का एक साधन बन जाना चाहिए। मैं सभी नागरिकों से आग्रह करता हूं कि वे हर रविवार को कम से कम एक घंटा फिटनेस के लिए समर्पित करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट को मजबूत करें।"

कान्हा शांति वनम में पीले रंग का समंदर जैसा दृश्य नजर आ रहा था, जहां सभी प्रतिभागियों ने सुबह की ठंडी हवा का आनंद लिया और बड़े उत्साह के साथ 3 किलोमीटर का घुमावदार रास्ता साइकिल से तय किया।

श्रीमती गोरलोसा ने कहा: "मैंने 30 साल बाद साइकिल चलाई है। इससे मेरे लिए कुछ अद्भुत यादें ताजा हो गई हैं। जब डॉ. मांडविया ने कहा कि मुझे साइकिल चलानी है, तो मैं मना नहीं कर सकी और मुझे इसका कोई अफसोस नहीं है। महिला दिवस पर, यह एक विशेष एहसास था और मैं इस संदेश से पूरी तरह सहमत हूं कि साइकिल चलाने का मतलब फिटनेस है और यह अपनी ऊर्जा को सही दिशा में ले जाने का एक अच्छा तरीका है।"

अस्मिता के बारे में:

अस्मिता (महिलाओं को प्रेरित करके खेल की उपलब्धियां हासिल करना) लीग और प्रतियोगिता के माध्यम से महिलाओं के बीच खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेलो इंडिया के लैंगिक रूप से तटस्थ मिशन का हिस्सा है। इस प्रकार, भारतीय खेल प्राधिकरण राष्ट्रीय खेल महासंघों को क्षेत्रीय और राष्ट्रीय दोनों स्तरों पर कई आयु समूहों में खेलो इंडिया महिला लीग आयोजित करने में सहायता करता है। 2021 में शुरू की गई अस्मिता लीग का उद्देश्य न केवल खेलों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाना है, बल्कि पूरे भारत में नई प्रतिभाओं की पहचान के लिए एक मंच के रूप में लीग का उपयोग करना है।

*****

एमजी/आरपीएम/केसी/एमपी


(Release ID: 2109447) Visitor Counter : 136