सूचना और प्रसारण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

इलेक्ट्रॉनिक संगीत निर्माताओं और डीजे के लिए वेव्स 2025 मंच: 'रेज़ोनेट: द ईडीएम चैलेंज'


ईडीएम संगीत के कलाकारों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए 'क्रिएट इन इंडिया चैलेंज'

‘रेज़ोनेट: द ईडीएम चैलेंज’ में भाग लेने के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 10 मार्च, 2025 है

Posted On: 18 FEB 2025 7:12PM by PIB Delhi

अगर आप इलेक्ट्रॉनिक संगीत निर्माता हैं और डीजे संगीत में आपकी रुचि है तो वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स) 2025 आपकी प्रतिभा दिखाने का सबसे बेहतरीन मंच है भारतीय संगीत उद्योग (आई एम आई ) केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय (आई एंड बी ) के सहयोग से 'क्रिएट इन इंडिया चैलेंज' के हिस्से के रूप में "रेजोनेट: द ईडीएम चैलेंज" का आयोजन कर रहा है जो ऑडियो, विजुअल और मनोरंजन की दुनिया में अपनी रचनात्मक प्रतिभा और नवाचार  दिखाने का  अवसर प्रदान करता है। यह चुनौती संगीत फ्यूजन, इलेक्ट्रॉनिक संगीत और डीजे संगीत में कलात्मकता के लिए एक वैश्विक केंद्र के रूप में भारत की स्थिति को मजबूत करने का प्रयास करती है।

"रेज़ोनेट: द ईडीएम चैलेंज" व्यक्तिगत कलाकारों और रचनात्मक समूहों के लिए  है ताकि वे उद्योग विशेषज्ञों, भारतीय संगीत उपभोक्ताओं और वैश्विक दर्शकों के सामने प्रदर्शन कर सकें और इलेक्ट्रॉनिक संगीत के प्रति अपने जुनून को अंतरराष्ट्रीय पहचान में बदल सकें। यह मंच उभरते और अनुभवी दोनों तरह के संगीतकारों के लिए दो रोमांचक चरणों में प्रतिस्पर्धा करने के लिए खुला है:

  • प्रारंभिक दौर: प्रतिभागी अपने मूल ईडीएम ट्रैक ऑनलाइन प्रस्तुत करेंगे जिसका मूल्यांकन उद्योग विशेषज्ञों के एक दल  द्वारा किया जाएगा और शीर्ष 10 प्रविष्टियों को चुना जाएगा।
  • ग्रैंड फिनाले: फाइनलिस्ट वेव्स 2025 में लाइव प्रदर्शन करेंगे एक प्रतिष्ठित जूरी और वैश्विक दर्शकों के सामने शीर्ष सम्मान के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।

विजेताओं को  नकद पुरस्कार (मुख्य पुरस्कार विजेता के लिए ₹2,00,000 तथा उपविजेता के लिए ₹50,000) मिलेंगे, साथ ही उन्हें प्रचार सामग्री में शामिल होने, अंतर्राष्ट्रीय पहचान बनाने तथा वैश्विक मंच पर प्रदर्शन करने का अवसर भी मिलेगा।

चैलेंज के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए कृपया वेबसाइट https://indianmi.org/resonate-the-edm-challenge/ पर जाएं।

नियम और शर्तों को जानना परिभागी के लिए महत्वपूर्ण है। प्रतियोगिता के  नियमों  विवरण के लिए, कृपया निम्नलिखित लिंक देखें: नियम और शर्तें

पंजीकरण  की अंतिम तिथि 10 मार्च, 2025 है। प्रतिभागियों को अपनी  रुचि wavesatinfo@indianmi.org पर मेल करनी होगी । प्रतिभागियों को अपना विवरण देने6 के लिए दिए गए टेम्पलेट का उपयोग करना चाहिए, जिसे निम्नलिखित लिंक पर एक्सेस किया जा सकता है: सबमिशन टेम्प्लेट

वेव्स 2025 के बारे में:

वेव्स 2025 एक वैश्विक शिखर सम्मेलन है जो 1 मई से 4 मई 2025 तक मुंबई के जियो कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा जिसका उद्देश्य मीडिया, मनोरंजन और प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में नवाचार, रचनात्मकता और सहयोग को बढ़ावा देना है। वेव्स एनिमेशन, गेमिंग, विजुअल इफेक्ट्स और एक्सआर (एक्सटेंडेड रियलिटी) में नए अवसरों का पता लगाने के लिए क्रिएटर्स, इंडस्ट्री लीडर्स और निवेशकों को एक साथ लाएगा। ए वी जी सी एक्स आर सेक्टर में भारत को एक वैश्विक पावरहाउस के रूप में स्थापित करने के उद्देश्य से वेव्स 2025 कौशल विकास, उद्यमिता और सीमा पार सहयोग को बढ़ावा देता है।

 

एमजी/केसी/एनकेएस


(Release ID: 2104554) Visitor Counter : 131