सूचना और प्रसारण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

वेव्स ट्रेलर मेकिंग प्रतियोगिता


रचनात्मकता और सिनेमा का मेल

Posted On: 18 FEB 2025 3:36PM by PIB Delhi

परिचय

वेव्स अनलॉकिंग क्रिएटिविटी: ट्रेलर मेकिंग प्रतियोगिता नए फिल्मकारों को नेटफ्लिक्स की व्यापक कंटेंट लाइब्रेरी का उपयोग कर आकर्षक ट्रेलर बनाने का रोमांचक अवसर प्रदान करता है। वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स) के पिलर 4 (फिल्म्स) के तहत क्रिएट इन इंडिया चैलेंज के तौर पर यह प्रतियोगिता प्रतिभागियों को ट्रेलर निर्माण द्वारा प्रसिद्ध फिल्मी दृश्यों को नए दृश्य संयोजन या नए नज़रिये से प्रस्तुत करने के लिए प्रेरित करती है। दृश्य, श्रव्य और मनोरंजन सम्मेलन का यह संवर्ग फिल्म निर्माण और वैश्वीकरण की दुनिया में प्रतिभागियों को रचनात्मक कौशल दिखाने का अवसर प्रदान करता है। भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग परिसंघ और सूचना और प्रसारण मंत्रालय के री-स्किल पहल तथा नेटफ्लिक्स की रचनात्मक भागीदारी से आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्देश्य अगली पीढ़ी के फिल्मकारों को प्रेरित और उनकी कला को संवर्धित करना है।

मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर और जियो वर्ल्ड गार्डन में मीडिया एवं मनोरंजन उद्योग के लिये 1 से 4 मई 2025 तक आयोजित वैश्विक शिखर सम्मेलन - वेव्स – एक ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा। यह उद्योग के दिग्गजों, रचनाधर्मियों और नवप्रवर्तकों को एक साथ लाकर उभरते रुझानों, अवसरों और चुनौतियों पर चर्चा के लिए एक वैश्विक मंच प्रदान करेगा। साथ ही यह वैश्विक स्तर पर भारत की रचनात्मक क्षमता प्रदर्शित करेगा।

इस वैश्विक आयोजन में क्रिएट इन इंडिया चैलेंज रचनात्मकता और नवप्रवर्तन के लिए उत्प्रेरक के रूप में उभरे हैं। इसमें कला संबंधी चुनौतियों को पूरा करने को लिए दुनिया भर से 70,000 से अधिक पंजीकरण हुए हैं। ये चुनौतियां रचनाशीलता की सीमाओं को विस्तार देने और कहानी कहने-दिखाने की कला को पुनर्परिभाषित करने की प्रक्रिया सशक्त बना रही हैं। सूचना और प्रसारण मंत्रालय की प्रमुख पहल के रूप में ये चुनौतियां कथ्य-दृश्य सामग्री निर्माण और सहयोग के लिए एक गतिशील पारिस्थितिकी तंत्र को भी बढ़ावा दे रही हैं। इससे भारत रचनात्मक उत्कृष्टता के प्रमुख वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित हो रहा है।

पात्रता और निर्णय संबंधी मानदंड

  • यह प्रतियोगिता उन विद्यार्थियों और नवोदित फिल्मकारों के लिए है, जिन्हें वीडियो संपादन, फिल्म निर्माण या दृश्य-श्रव्य सामग्री निर्माण में रुचि है। इसमें भाग लेने के लिए आवेदकों की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • मनोरंजन उद्योग से जुड़े विशेषज्ञों की एक समिति रचनात्मकता, कथ्य प्रस्तुतिकरण शिल्प, तकनीकी निष्पादन और समग्र प्रभाव के आधार पर इन ट्रेलरों का मूल्यांकन करेगी। निर्णय प्रक्रिया कई चरणों में होगी, जिसमें प्रतिभागियों को अपनी प्रस्तुति बेहतर बनाने में मदद के लिए विभिन्न चरणों में प्रति पुष्टि मिलेगी।

समय सीमा

प्रतियोगिता घोषणा तिथिः 29 सितंबर, 2024

आवेदन प्रक्रिया आरंभः 29 सितंबर, 2024

अंतिम रूप से ट्रेलर जमा करने की तिथिः 31 मार्च, 2025

सर्वश्रेष्ठ 20 चयन की घोषणाः अप्रैल 2025 के दूसरे सप्ताह में

ट्रेलर निर्माण प्रतियोगिताः वेव्स सम्मेलन (1 से 4 मई, 2025)

पंजीकरण विवरण

पंजीकरण अभी चल रहा है, जो 31 मार्च, 2025 तक जारी है। 15 फरवरी, 2025 तक, दुनिया भर से कुल 3,313 प्रतिभागियों ने इसके लिए पंजीकरण कराया है। विविध समूह के प्रतिभागी इसमें रुचि दिखा रहे हैं। इनमें कंटेंट निर्माण और वीडियो एडिटर बनने की इच्छा रखने वाले कॉलेज के विद्यार्थी और दृश्य संपादन और कंटेंट निर्माण के अपने अनुभव के साथ जुनून से भरे कामकाजी पेशेवर शामिल हैं

यहां रजिस्टर करें: https://reskilll.com/hack/wavesficci/signup

पुरस्कार एवं पारितोषिक

मान्य ट्रेलर प्रस्तुत करने वाले सभी प्रतिभागियों को भाग लेने का प्रमाण पत्र

सर्वश्रेष्ठ 50 प्रतिभागियों को उत्कृष्टता प्रमाण पत्र तथा फिक्की और नेटफ्लिक्स द्वारा सराहना

चयन में सर्वश्रेष्ठ 20 प्रतिभागियों को ट्रॉफी, उनके काम को विशिष्टता से प्रचारित करना और मुंबई में वेव्स समिट में भाग लेने का अवसर

रोड शो: रचनात्मकता और प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा

ट्रेलर मेकिंग प्रतियोगिता में रोड शो प्रमुख भूमिका निभाते हैं। ये रचनात्मक प्रतिभा को प्रेरित करने और उसे बढ़ावा देने के मुख्य मंच बनते हैं। गुरु तेग बहादुर चतुर्थ सेंटेनरी इंजीनियरिंग कॉलेज में हाल ही में किये गये पड़ाव इस मिशन का प्रमाण है, जिसमें नये फिल्मकारों को व्यावहारिक शिक्षा और मनोरंजन उद्योग की जानकारी मिली। ये रोड शो प्रतिभागियों को ग्रैंड फिनाले की ओर बढ़ने तथा आकर्षक ट्रेलर बनाने के लिए कौशल और आत्मविश्वास से युक्त करते हैं।

प्रतिभागियों का अनुभव:

  • व्यावहारिक कार्यशालाएं: ग्रीन स्क्रीन संपादन, कलर करेक्शन और उन्नत वीडियो संपादन तकनीकों का व्यावहारिक प्रशिक्षण।
  • रचनात्मक चुनौती: प्रतिभागी दिए गए विषयों पर आकर्षक ट्रेलर तैयार करेंगे तथा कथ्य को दृश्यात्मक रूप से प्रस्तुत करने की कला और तकनीकी क्षमता प्रदर्शित करेंगे।
  • उद्योग अंतर्दृष्टि: मनोरंज उद्योग की एक विशेषज्ञ समिति इन ट्रेलरों का मूल्यांकन करेगी और प्रतिभागियों को अपना शिल्प निखारने में बहुमूल्य फीडबैक मिलेगा।
  • कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन: नवोदित फिल्मकार और दृश्य संपादक अपनी कलात्मक अभिरुचि और क्षमता प्रदर्शित करेंगे। यह प्रतियोगिता में सृजनशीलता का माहौल निर्मित करेगा।

संदर्भ:

Click here to see PDF:

***

एमजी/केसी/एकेवी/एसके


(Release ID: 2104443) Visitor Counter : 319