लोकसभा सचिवालय
azadi ka amrit mahotsav

पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री श्री ऋषि सुनक ने अपने परिवार के साथ संसद भवन का दौरा किया


लोकसभा महासचिव ने श्री सुनक और उनके परिवार का स्वागत किया

प्रविष्टि तिथि: 18 FEB 2025 6:32PM by PIB Delhi

यूनाइटेड किंगडम के पूर्व प्रधानमंत्री श्री ऋषि सुनक ने  आज अपनी पत्नी श्रीमती अक्षता मूर्ति और बेटियों कृष्णा और अनुष्का के साथ संसद भवन का दौरा किया। राज्यसभा से सांसद श्रीमती सुधा मूर्ति भी उनके साथ थीं ।

लोकसभा के महासचिव श्री उत्पल कुमार सिंह ने श्री सुनक और उनके परिवार का स्वागत किया। इस अवसर पर राज्य सभा के महासचिव श्री पी सी मोदी भी उपस्थित थे।

अपने दौरे के दौरान, सुनक परिवार ने संसद भवन परिसर का दौरा  किया और इसकी वास्तुकला की भव्यता की प्रशंसा की। उन्होंने गैलरी, चैंबर, संविधान हॉल और संविधान सदन जैसे प्रमुख स्थलों का दौरा किया।

यह दौरा श्री सुनक के हाल के भारतीय कार्यक्रमों का हिस्सा है। कुछ दिन पहले, 15 फरवरी 2025 को, उन्होंने अपने परिवार के साथ ताजमहल का दौरा किया था।

***

ए एम


(रिलीज़ आईडी: 2104431) आगंतुक पटल : 223
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Gujarati , Tamil , Telugu