सूचना और प्रसारण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

बर्लिनले 2025 में वेव्स आउटरीच कार्यक्रम!


बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में फिल्म उद्योग के नेताओं को वेव्स 2025 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया

दिग्गज फिल्म निर्माता शेखर कपूर ने मीडिया और प्रौद्योगिकी में भारत की वैश्विक क्षमता पर प्रकाश डाला

Posted On: 15 FEB 2025 8:01PM by PIB Delhi

बर्लिन फिल्म फेस्टिवल 2025 में आज वेव्स (WAVES) 2025 के लिए एक आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने यूरोपीय फिल्म बाजार में भाग लेने वाले दुनिया भर के प्रमुख फिल्म निर्माताओं के साथ बातचीत की। इस सत्र ने भारत की प्राचीन विरासत और आधुनिक तकनीकी प्रगति के अनूठे मिश्रण को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच के रूप में सामने आया। इससे मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र में वैश्विक सहयोग को बढ़ावा मिला। इस सत्र में फिल्म उद्योग के प्रमुख निर्माताओं और प्रमुख तकनीकी दिग्गजों को AVGC क्षेत्र में सहयोग और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए वेव्स 2025 में आने और भाग लेने के लिए खुला निमंत्रण भी दिया गया।

बर्लिनले में इस अवसर पर बोलते हुए दिग्गज निर्देशक और अभिनेता श्री शेखर कपूर ने भारतीय मनोरंजन उद्योग की अपार संभावनाओं पर जोर देते हुए एक प्रेरक भाषण दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का विजन भारत के हर कोने से रचनाकारों को वैश्विक मंच प्रदान करके उन्हें सशक्त बनाना है। उन्होंने वेव्स को अंतर्राष्ट्रीय उद्योग जगत के नेताओं के लिए भारत के तेजी से बढ़ते AVGC-XR (एनीमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग, कॉमिक्स और एक्सटेंडेड रियलिटी) क्षेत्र के साथ सहयोग करने का एक बेहतरीन अवसर बताया।

श्री कपूर ने भारत की तकनीकी गति पर जोर देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि देश तकनीकी क्षेत्र में वैश्विक नेता के रूप में उभरने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि निरंतर विकास और नवाचार के साथ, भारतीय कंपनियां जल्द ही प्रमुख वैश्विक प्रौद्योगिकी खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम होंगी।

कहानी कहने के सार पर बोलते हुए प्रसिद्ध फिल्म निर्माता ने जोर देकर कहा कि कला श्रोता के दृष्टिकोण से कथा कहने में निहित है। उन्होंने कहा कि कहानी कहने के लिए अलग-अलग माध्यमों की आवश्यकता होती है, और वेव्स 2025 को रचनाकारों को अपनी कहानियों को अभिनव और इमर्सिव तरीकों से बताने के लिए अत्याधुनिक प्लेटफ़ॉर्म प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, जिसे आमतौर पर बर्लिनेल के नाम से जाना जाता है, दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल में से एक है, जो दुनिया भर के फिल्म निर्माताओं, निर्माताओं और उद्योग के पेशेवरों को आकर्षित करता है। बर्लिन, जर्मनी में हर साल आयोजित होने वाला यह फेस्टिवल रचनात्मक आदान-प्रदान के लिए एक केंद्र के रूप में कार्य करता है, जिसमें विविध सिनेमाई आवाज़ों और अभूतपूर्व कहानी कहने का जश्न मनाया जाता है। बर्लिनेल का एक प्रमुख घटक यूरोपीय फिल्म बाजार (EFM) अंतरराष्ट्रीय फिल्म और मीडिया कंपनियों को नेटवर्क बनाने, सहयोग करने और व्यावसायिक अवसरों का पता लगाने के लिए एक मंच प्रदान करता है।

इससे पहले, कार्यक्रम के दौरान, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के प्रतिनिधियों ने भारत की विशाल सांस्कृतिक विविधता, परंपराओं और अत्याधुनिक तकनीक के साथ इसके संयोजन को रेखांकित करते हुए एक प्रस्तुति दी। प्रस्तुति में इस बात पर जोर दिया गया कि भारत का जीवंत उद्यमशील पारिस्थितिकी तंत्र नवाचार की एक नई लहर को आगे बढ़ा रहा है, जिससे यह फिल्म, एनीमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग और एक्सआर (एक्सटेंडेड रियलिटी) में वैश्विक साझेदारी के लिए एक आकर्षक केंद्र बन गया है। प्रतिभागियों को WAVES पहल के तहत उपलब्ध विभिन्न अवसरों के बारे में जानकारी दी गई, जिसका उद्देश्य भारतीय प्रतिभाओं को वैश्विक मीडिया परिदृश्य में सबसे आगे लाना है।

प्रस्तुति के मुख्य अंश इस प्रकार हैं:

  • भारत की प्राचीन कहानी कहने की परंपराओं को आधुनिक डिजिटल प्रारूपों से जोड़ने में वेव्स की भूमिका।
  • इस पहल का फोकस B2B सहयोग के वेव्स प्लेटफॉर्म और वेव्स बाजार के माध्यम से भारतीय और वैश्विक रचनाकारों के बीच सहयोग को बढ़ावा देना है।
  • वेवएक्सक्लेरेटर कार्यक्रम के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय निवेशकों के लिए एनीमेशन, गेमिंग और एक्सआर तकनीक में अवसर।
  • क्रिएट इन इंडिया चैलेंज सीजन एक के तहत 30 से अधिक चुनौतियों के माध्यम से कल्पना और नवाचार की शक्ति का प्रदर्शन।
  • मीडिया और मनोरंजन में कंटेंट क्रिएटर्स, स्टार्टअप्स और तकनीकी प्रगति का समर्थन करने वाली सरकार समर्थित पहल।

वेव्स 2025 के बारे में

वेव्स 2025 एक वैश्विक शिखर सम्मेलन है जो 1 मई से 4 मई 2025 तक मुंबई में आयोजित किया जाएगा, जिसका उद्देश्य मीडिया, मनोरंजन और प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में नवाचार, रचनात्मकता और सहयोग को बढ़ावा देना है। वेव्स एनिमेशन, गेमिंग, विजुअल इफेक्ट्स और एक्सआर (एक्सटेंडेड रियलिटी) में नए अवसरों का पता लगाने के लिए क्रिएटर्स, इंडस्ट्री लीडर्स और निवेशकों को एक साथ लाएगा। AVGC-XR सेक्टर में भारत को एक वैश्विक पावरहाउस के रूप में स्थापित करने के उद्देश्य से, वेव्स 2025 कौशल विकास, उद्यमिता और सीमा पार सहयोग को बढ़ावा देता है।

***

एमजी/केसी/वीएस


(Release ID: 2103730) Visitor Counter : 159