प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

भारत राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो का स्वागत कर सम्मानित महसूस कर रहा है: प्रधानमंत्री


जब हमने अपना पहला गणतंत्र दिवस मनाया था, तो इंडोनेशिया अतिथि देश था और अब, जब हम एक गणतंत्र के रूप में भारत के 75 वर्ष पूरे होने का उत्सव मनाने जा रहे हैं, तो राष्ट्रपति सुबियांतो उस समारोह में भाग लेंगे: प्रधानमंत्री

प्रविष्टि तिथि: 25 JAN 2025 5:48PM by PIB Delhi

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति महामहिम श्री प्रबोवो सुबियांतो का स्वागत करते हुए, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि भारत-इंडोनेशिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि इंडोनेशिया हमारी एक्ट ईस्ट नीति के केन्द्र में है और भारत इंडोनेशिया की ब्रिक्स की सदस्यता का स्वागत करता है।

एक्स पर एक थ्रेड पोस्ट में, श्री मोदी ने लिखा:

“भारत राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो का स्वागत करके सम्मानित महसूस कर रहा है।

जब हमने अपना पहला गणतंत्र दिवस मनाया था, तो इंडोनेशिया अतिथि देश था और अब, जब हम एक गणतंत्र के रूप में भारत के 75 वर्ष पूरे होने का उत्सव मनाने जा रहे हैं, तो राष्ट्रपति सुबियांतो उस समारोह में भाग लेंगे। हमने भारत-इंडोनेशिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।

@prabowo”

हमने सुरक्षा, रक्षा उत्पादन, व्यापार, फिनटेक, एआई और अन्य क्षेत्रों में भारत-इंडोनेशिया संबंधों को प्रगाढ़ करने के तरीकों पर चर्चा की। खाद्य सुरक्षा, ऊर्जा और आपदा प्रबंधन जैसे क्षेत्र भी उन क्षेत्रों में शामिल हैं जहां हम साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हैं।”

“भारत और इंडोनेशिया विभिन्न बहुपक्षीय मंचों पर भी निकटता से सहयोग कर रहे हैं। इंडोनेशिया हमारी एक्ट ईस्ट नीति के केन्द्र में है और हम इंडोनेशिया की ब्रिक्स की सदस्यता का स्वागत करते हैं।”

***

एमजी / आरपीएम / केसी / आर / डीए


(रिलीज़ आईडी: 2096233) आगंतुक पटल : 248
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Bengali , Manipuri , Assamese , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam