सूचना और प्रसारण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

वैश्विक मंच पर शीर्ष पर बने रहते हुए अपनी विरासत को बनाए रखना एफटीआईआई का आदर्श वाक्य होना चाहिए: केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव


श्री अश्विनी वैष्णव ने सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित एफटीआईआई के सिनेमा थिएटर सह ऑडिटोरियम का उद्घाटन किया

Posted On: 11 JAN 2025 6:49PM by PIB Delhi

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, रेलवे तथाइलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रीश्री अश्विनी वैष्णव ने आज पुणे में भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान के ऑडिटोरियम का उद्घाटन किया। श्री वैष्णव ने पहली बार भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान का दौरा किया, जो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के तहत एक सोसायटी के रूप में पंजीकृत एक स्वायत्त सोसाइटी है। कार्यक्रम की शुरुआत में श्री वैष्णव ने रिबन काटा और विद्यार्थियों के साथ दीप प्रज्वलित भी किया।

उद्घाटन के बाद खुले मंच पर छात्रों और शिक्षकों के साथ बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री ने बताया कि उनका लक्ष्य एफटीआईआई को वैश्विक मंच पर ले जाना है। इस अवसर पर श्री वैष्णव ने कहा, "हमारी परंपरा और विरासत भविष्य की उत्कृष्टता की हमारी यात्रा शुरू करने के लिए एक मजबूत आधार प्रदान करती है।" श्री वैष्णव ने शिक्षकों और छात्रों के विभिन्न प्रश्नों के संतोषजनक उत्तर दिए तथा प्रस्तावित डीम्ड विश्वविद्यालय के दर्जे के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।

श्री अश्विनी वैष्णव ने देश में सिनेमा शिक्षा पर अपना दृष्टिकोण समझाया। उन्होंने विद्यार्थियों के लिए करियर के अवसरों को मजबूत करने तथा उन्हें उद्योगों से अधिक से अधिक जोड़ने पर जोर दिया। श्री वैष्णव ने गति शक्ति विश्वविद्यालय का उदाहरण दिया, जो बहुत कम समय में विश्व स्तर पर प्रमुख प्रतिभा प्रदाता बन गया है।

श्री अश्विनी वैष्णव ने यह भी कहा कि यह नया ऑडिटोरियम न केवल एफटीआईआई के शिक्षण के लिए एक अमूल्य संपत्ति है, बल्कि यह पुणे के समृद्ध सांस्कृतिक परिदृश्य में भी वृद्धि करेगा।

सिनेमा प्रोजेक्टर, मंच प्रदर्शन के लिए पीए सिस्टम और अत्याधुनिक डॉल्बी एटमॉस सराउंड साउंड सिस्टम जैसी सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित इस ऑडिटोरियम में 586 लोगों के बैठने की क्षमता है। ऑडिटोरियम की सबसे अनूठी विशेषताओं में से एक इसकी अभिनव, होरिजेंटल मूवेबल स्क्रीन है, जो 50 फीट चौड़ी और 20 फीट ऊंची है। इस अत्याधुनिक स्क्रीन को रिमोट कंट्रोल का उपयोग करके आसानी से एडजस्ट किया जा सकता है, जिससे ऑडिटोरियम को आसानी से सिनेमा थियेटर में बदला जा सकता है।माना जाता है कि यह अपनी तरह की पहली अग्रणी विशेषता है, जो ऑडिटोरियम डिजाइन मेंवर्सेटिलिटी और फ्लेक्सिबिलिटी के संदर्भ में नए मानक स्थापित करती है। एफटीआईआई ने इस सुविधा के पेटेंट के लिए पहले ही आवेदन दायर कर दिया है।

कार्यक्रम के तहत केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने संस्थान की विभिन्न सुविधाओं का दौरा किया और संकाय के साथ बातचीत भी की। श्री वैष्णव ने रचनात्मक अर्थव्यवस्था पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा, "एफटीआईआई की प्रतिभा और इकोसिस्टम की मदद से हम इस क्षेत्र में बड़ी सफलता हासिल करेंगे।"

************

एमजी/केसी/डीवी


(Release ID: 2092159) Visitor Counter : 169