स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जे. पी. नड्डा ने असम में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए नई परियोजनाओं का उद्घाटन किया और चल रही परियोजनाओं की समीक्षा की


श्री नड्डा ने असम के तेजपुर में एलजीबी क्षेत्रीय मानसिक स्वास्थ्य संस्थान में नए पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान केंद्र का उद्घाटन किया

श्री जे. पी. नड्डा संस्थान के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक में भी भाग लिया

श्री जे. पी. नड्डा ने पीएम-एबीएचआईएम के तहत 23.75 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता से असम के दारंग जिले के मंगलदाई जिला सिविल अस्पताल में निर्मित होने वाले 50 बिस्तरों वाले अत्याधुनिक क्रिटिकल केयर ब्लॉक की आधारशिला रखी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने एम्स गुवाहाटी में कार्य की प्रगति की भी समीक्षा की

Posted On: 08 JAN 2025 6:05PM by PIB Delhi

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज असम में कई नई परियोजनाओं का उद्घाटन किया, जिनमें लोकप्रिय गोपीनाथ बारदोलोई क्षेत्रीय मानसिक स्वास्थ्य संस्थान (एलजीबीआरआईएमएच), मंगलदाई जिला सिविल अस्पताल और एम्स गुवाहाटी शामिल हैं। केंद्रीय मंत्री ने क्षेत्र के लोगों के लिए चिकित्सा सेवाएं बढ़ाने के उद्देश्य से चल रही स्वास्थ्य सेवा परियोजनाओं की भी समीक्षा की।

तेजपुर स्थित एलजीबीआरआईएमएच के अपने दौरे के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने संस्थान के नए पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान केंद्र का उद्घाटन किया। संस्थान के उल्लेखनीय विकास पर संतोष व्यक्त करते हुए श्री नड्डा ने पूर्वोत्तर और पूरे देश को बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य देखभाल संस्थानों में और अधिक सुपर स्पेशियलिटी विभाग शुरू करने की आवश्यकता पर बल दिया।

श्री नड्डा एलजीबीआरआईएमएच के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक में भी शामिल हुए। इस यात्रा के दौरान उनके साथ असम के मुख्यमंत्री डॉ.हिमंत बिस्वा सरमा और असम के स्वास्थ्य मंत्री श्री अशोक सिंघल भी थे।

आज अपने दौरे के दौरान श्री नड्डा ने दारंग जिले के मंगलदाई जिला सिविल अस्पताल का दौरा किया और अस्पताल में अत्याधुनिक 50 बिस्तरों वाले क्रिटिकल केयर ब्लॉक (सीसीबी) की आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री अभियान के तहत 23.75 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता से निर्मित होने वाले इस अस्पताल से अत्याधुनिक क्रिटिकल केयर ब्लॉक का निर्माण पूरा होने के बाद असम के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी।

दारंग दौरे के दौरान श्री नड्डा ने कैंसर अस्पताल में उपचार सुविधाओं का भी निरीक्षण किया। उन्होंने टाटा ट्रस्ट के तहत चल रहे कैंसर केयर परियोजना का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा, ‘‘पहले लोगों को कैंसर के इलाज के लिए विदेश जाना पड़ता था, लेकिन अब दारंग के लोग अपने घर पर ही इलाज करा सकेंगे।’’

इस यात्रा के दौरान असम के स्वास्थ्य मंत्री श्री अशोक सिंघल, असम के शिक्षा मंत्री श्री केशव महंत, असम के विद्युत, कौशल विकास और चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री प्रशांत फुकन और सांसद श्री दिलीप सैकिया भी उपस्थित थे।

अपने दौरे के समापन पर, श्री नड्डा ने मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा के साथ एम्स, गुवाहाटी का दौरा किया और संस्थान के कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। श्री नड्डा ने एम्स, गुवाहाटी के परिसर में एक पौधारोपण किया। इस दौरान उनके साथ एम्स, गुवाहाटी के कार्यकारी निदेशक डॉ. अशोक पुराणिक और संस्थान के वरिष्ठ सदस्य भी मौजूद रहे।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के असम दौरे के दौरान उनके साथ स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक डॉ. अतुल गोयल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अपर सचिव श्री जयदीप कुमार मिश्रा, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की अपर सचिव श्रीमती एल.एस. चांगसन तथा राज्य सरकार और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

************

एमजी/केसी/डीवी


(Release ID: 2091305) Visitor Counter : 92