प्रधानमंत्री कार्यालय
प्रधानमंत्री से शतरंज चैंपियन गुकेश डी ने मुलाकात की
Posted On:
28 DEC 2024 6:34PM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से शतरंज चैंपियन गुकेश डी ने आज मुलाकात की। श्री मोदी ने उनके दृढ़ संकल्प और समर्पण की सराहना की और कहा कि उनका आत्मविश्वास वास्तव में प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि आज उनकी बातचीत योग और ध्यान की परिवर्तनकारी क्षमता पर केंद्रित रही।
एक्स पर एक थ्रेड पोस्ट में, श्री मोदी ने लिखा:
“शतरंज चैंपियन और भारत के गौरव, @DGukesh के साथ शानदार बातचीत हुई!
मैं पिछले कुछ वर्षों से उनके साथ निकटता से बातचीत कर रहा हूं, और उनके बारे में जो बात मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित करती है, वह है उनका दृढ़ संकल्प और समर्पण। उनका आत्मविश्वास वास्तव में प्रेरणादायक है। वास्तव में, मुझे कुछ साल पहले उनके एक वीडियो की याद आती है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह सबसे कम उम्र के विश्व चैंपियन बनेंगे - एक भविष्यवाणी, जो अब उनके अपने प्रयासों के कारण स्पष्ट रूप से सच हो गई है।”
“आत्मविश्वास के साथ-साथ, गुकेश में शांत-चित्त और विनम्रता भी है। जीतने पर, वे शांत थे, अपनी महिमा में डूबे हुए थे और पूरी तरह से समझ रहे थे कि इस कड़ी मेहनत से अर्जित जीत की प्रक्रिया को कैसे आगे बढ़ाया जाए। आज हमारी बातचीत योग और ध्यान की परिवर्तनकारी क्षमता पर केंद्रित रही।"
"हर एथलीट की सफलता में उसके माता-पिता की अहम भूमिका होती है। मैंने गुकेश के माता-पिता की सराहना की, उन्होंने हर मुश्किल परिस्थिति में उनका साथ दिया। उनका समर्पण उन युवा उम्मीदवारों के अनगिनत माता-पिता को प्रेरित करेगा, जो खेल को करियर के तौर पर अपनाने का सपना देखते हैं।“
"मुझे गुकेश से उस खेल का असली शतरंज-बोर्ड पाकर भी खुशी हुई, जिसे उन्होंने जीता था। शतरंज-बोर्ड, जिस पर उनके और डिंग लिरेन दोनों के हस्ताक्षर हैं, एक यादगार चीज है।"
***
एमजी/केसी/जेके
(Release ID: 2088642)
Visitor Counter : 345
Read this release in:
Odia
,
English
,
Urdu
,
Marathi
,
Manipuri
,
Assamese
,
Bengali
,
Punjabi
,
Gujarati
,
Tamil
,
Telugu
,
Kannada
,
Malayalam