खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

कोल्ड चेन योजना के अंतर्गत परियोजनाएं

Posted On: 11 DEC 2024 11:49AM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना (पीएमकेएसवाई) की घटक योजना- एकीकृत कोल्ड चेन और मूल्य संवर्धन अवसंरचना (कोल्ड चेन योजना) के अंतर्गत इसकी स्थापना (2008) से लेकर आज तक (31.10.2024) कुल 399 कोल्ड चेन परियोजनाओं को मंजूरी दे दी गई है। इनमें से 284 कोल्ड चेन परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं और उनका वाणिज्यिक संचालन शुरू हो चुका है।

कोल्ड चेन योजना मांग आधारित है और इस योजना के तहत समय-समय पर मंत्रालय की वेबसाइट पर रुचि पत्र (ईओआई) जारी करके धन की उपलब्धता के आधार पर दुर्गम क्षेत्रों सहित पूरे देश में प्रस्ताव आमंत्रित किए जाते हैं और इसके व्यापक प्रचार के लिए, इसे पत्र सूचना कार्यालय और प्रमुख राष्ट्रीय तथा क्षेत्रीय समाचार पत्रों के माध्यम से प्रसारित किया जाता है। छोटे किसानों सहित कोई भी व्यक्ति और साथ ही एफपीओ/एफपीसी/एनजीओ/पीएसयू/फर्म/कंपनियां आदि जैसी संस्था/संगठन इस योजना के तहत लाभ उठाने के पात्र हैं। इस योजना की शुरुआत से अब तक 2366.85 करोड़ रुपये की राशि वितरित की गई है। अब तक अनुमोदित कोल्ड चेन परियोजनाओं की परियोजना कार्यान्वयन एजेंसियों को वितरित अनुदान/सब्सिडी का राज्यवार विवरण अनुलग्नक में दिया गया है।

यह जानकारी केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री श्री रवनीत सिंह बिट्टू ने राज्य सभा में एक लिखित उत्तर में दी।

अनुलग्नक के लिए यहां क्लिक करें

*****

एमजी/केसी/एके/एनजे


(Release ID: 2083133) Visitor Counter : 152