सूचना और प्रसारण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav
iffi banner

लिथुआनियाई फिल्म ‘टॉक्सिक’ ने आईएफएफआई 2024 में गोल्डन पीकॉक के साथ अपने पंख फैलाए


वेस्टा माटुलिटे और इवा रुपेइकाइटे ने ‘टॉक्सिक’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार साझा किया

भारत के 55वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, गोवा की बहुप्रतीक्षित घोषणा कर दी गई है - लिथुआनियाई फिल्म 'टॉक्सिक' ने आईएफएफआई 2024 में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के लिए प्रतिष्ठित गोल्डन पीकॉक पुरस्कार जीता है।

 

निर्देशक, सॉले ब्लिउवैटे, निर्माता गिएड्रे बुरोकेइट के साथ गोल्डन पीकॉक ट्रॉफी, एक प्रमाण पत्र और 40,00,000 रुपये का नकद पुरस्कार साझा करेंगे।

 

जूरी ने फिल्म की गहरी संवेदनशीलता और सहानुभूति की सराहना की, जिसमें एक कठोर भौतिक और सामाजिक पृष्ठभूमि के खिलाफ युवावस्था की कहानी है।

जूरी ने कहा, " आर्थिक रूप से वंचित समाज में अत्यधिक संवेदनशीलता और सहानुभूति के साथ किशोरावस्था और बड़े होने की कठोर वास्तविकताओं का पता लगाने, और साथ ही भौतिक और सामाजिक परिदृश्य में बचपन से लेकर वयस्क होने तक की कहानी बनाने के लिए टॉक्सिक सर्वश्रेष्ठ फिल्म के रूप में उभरी।"  

 

दूषित भौतिक और सामाजिक परिदृश्य के बीच स्थापित एक उपयुक्त शीर्षक वाली बचपन से लेकर युवावस्था की कहानी, टॉक्सिक अपने केन्द्र में मानव शरीर की समस्त दुर्बलता और महिमा की खोज करती है।

फिल्म तेरह वर्षीय मारिया की कहानी बताती है, जिसे औद्योगिक शहर में ढलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है, जहाँ वह अपनी दादी के साथ रहती है। वह विद्रोही सहकर्मी क्रिस्टीना के साथ एक अनिश्चित और अस्थिर रिश्ता बनाना शुरू कर देती है, और दोनों एक स्थानीय मॉडलिंग स्कूल में दाखिला लेती हैं, जो अपने विद्यार्थियों को उनके उदास और अलग-थलग अस्तित्व से दूर एक शानदार जीवन जीने का मौका देने का वादा करता है। लेकिन स्कूल की वित्तीय और शारीरिक माँगें उन्हें अपने युवा शरीर को सुंदरता के असंभव मानकों के अनुरूप ढालने के लिए लगातार चरम और खतरनाक तरीके अपनाने के लिए मजबूर करती हैं

एक ही फिल्म में उनके असाधारण प्रदर्शन के लिए, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार वेस्टा माटुलिते और इवा रूपेइकाइटे को संयुक्त रूप से दिया गया। जूरी ने कहा, "इसकी दो नवोदित अभिनेत्रियों - वेस्टा माटुलिते और इवा रूपेइकाइटे - के असाधारण प्रदर्शन के लिए, जिन्होंने मारिजा और क्रिस्टीना के अविस्मरणीय पात्रों को बनाने में खुद को अपनी शारीरिक और भावनात्मक सीमाओं तक धकेल दिया।"

* * *

एमजी/केसी/केपी/डीके

iffi reel

(Release ID: 2078821) Visitor Counter : 246