रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) कल अपना 76वां स्थापना दिवस मनाएगा; रक्षा सचिव ने राष्ट्रीय समर स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी

Posted On: 23 NOV 2024 1:29PM by PIB Delhi

1948 में स्थापित दुनिया का सबसे बड़ा वर्दीधारी युवा संगठन, राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) 24 नवंबर 2024 को पारंपरिक उत्साह के साथ अपना 76वां स्थापना दिवस मना रहा है। इस पवित्र अवसर पर रक्षा सचिव श्री राजेश कुमार सिंह ने राष्ट्रीय समर स्मारक, इंडिया गेट, नई दिल्ली में पूरे एनसीसी समुदाय की ओर से शहीद नायकों को पुष्पांजलि अर्पित की और श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर बोलते हुए रक्षा सचिव ने कहा कि एनसीसी ने कैडेटों की संख्या 3 लाख तक बढ़ाने में सराहनीय प्रयास किए है और आने वाले वर्षों में यह संख्या 20 लाख तक पहुंच जाएगी। उन्होंने भारत सरकार की महत्वपूर्ण पहल, विकसित भारत अभियान में एनसीसी की भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने कहा, "एनसीसी 'युवा शक्ति - विकसित भारत' के उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए वर्तमान युवाओं को भावी जिम्मेदार नागरिक बनाने की दिशा में अपने अथक प्रयास जारी रखे हुए है।"

इस 76वें स्थापना दिवस पर कैडेट विभिन्न शहरों में मार्च पास्ट में भाग ले रहे हैं और विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों में शामिल हो रहे हैं। परंपरा के अनुसार, पूरे भारत में एनसीसी दिवस मनाया जा रहा है और पूरे भारत में ‘रक्तदान शिविर’ आयोजित किए जा रहे हैं। इस वर्ष रक्तदान की मात्रा पिछले वर्ष के 50,000 यूनिट रक्त दान के आंकड़े को पार करने की संभावना है। इसके अलावा, वृक्षारोपण अभियान, प्रतिमाओं की सफाई, स्वच्छता ही सेवा, नशा मुक्ति अभियान आदि जैसे विभिन्न सामाजिक गतिविधियों और सांस्कृतिक जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

एनसीसी के विस्तार के लक्ष्य के अलावा, एनसीसी कैडेटों के पाठ्यक्रम और प्रशिक्षण को भी कौशल मंथन, आई4सी (साइबर जागरूकता), विचार और नवाचार, एनडीआरएफ/एसडीआरएफ के साथ प्रशिक्षण जैसी विभिन्न सरकारी पहलों के अनुरूप एक विशिष्ट उद्देश्य और वांछित परिणाम के लिए संशोधित किया गया है। पाठ्यक्रम में यह बदलाव कैडेटों के चरित्र और आत्मविश्वास का निर्माण करके उन्हें आत्मविश्वासी बनाने के उद्देश्य से किया गया है जो ‘विकसित भारत’ की ओर ले जाएगा।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Pic14J19.jpg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Pic4V6Q3.jpg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Pic2IV20.jpg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Pic5TG1L.jpg

एमजी/केसी/पीपी/आर


(Release ID: 2076307)