सूचना और प्रसारण मंत्रालय
iffi banner
0 5

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने इफ्फी 2024 की तैयारियों की समीक्षा की


इफ्फी भारतीय सिनेमा के बहुलवाद और विविधता को दर्शाता है: डॉ. एल. मुरुगन

सूचना एवं प्रसारण और संसदीय कार्य राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने 20-28 नवंबर 2024 तक गोवा में होने वाले भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) के 55वें संस्करण की तैयारियों की समीक्षा के लिए आज प्रमुख हितधारकों के साथ एक बैठक बुलाई।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/12103.jpg

बैठक के दौरान, डॉ. मुरुगन ने इस महोत्सव के निर्बाध निष्पादन को सुनिश्चित करने के लिए एकीकृत प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने इस बात पर विशेष ध्यान दिया कि इफ्फी में गोवा की उत्सव और सांस्कृतिक विविधता की जीवंत भावना प्रतिबिंबित होनी चाहिए। उन्होंने सभी हितधारकों से महोत्सव को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए पूरा सहयोग करने का आग्रह किया।

डॉ. मुरुगन ने भारतीय सिनेमा की विविधता का जश्न मनाने के एक मंच के रूप में इफ्फी के महत्व को भी रेखांकित किया। उन्होंने कहा, "यह जरूरी है कि यह महोत्सव भारतीय सिनेमा को बनाने वाली भाषाओं, संस्कृतियों और परंपराओं के विशाल स्पेक्ट्रम का प्रतिनिधित्व करे। उन्होंने आगे कहा कि, क्षेत्रीय फिल्मों से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर ब्लॉकबस्टर फिल्मों तक, इफ्फी भारतीय सिनेमा के बहुलवाद का सच्चा प्रतिबिंब होना चाहिए।"

डॉ. मुरुगन ने दुनिया भर में इस महोत्सव की पहुंच और दृश्यता बढ़ाने के लिए वैश्विक मीडिया की क्षमता पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने सभी हितधारकों से अंतरराष्ट्रीय मीडिया प्लेटफार्मों का लाभ उठाने का आग्रह किया, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इफ्फी न केवल दुनिया भर का ध्यान आकर्षित करे, बल्कि भारतीय सिनेमा और वैश्विक दर्शकों के बीच सार्थक संबंधों को भी और मज़बूत बनाए।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/2VBSH.jpg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/WhatsAppImage2024-11-14at7.55.45PMTV07.jpeg

बाद में डॉ. मुरुगन ने गोवा मैरियट रिज़ॉर्ट और प्रोमेनेड सहित प्रमुख उत्सव स्थलों का दौरा किया, जहां फिल्म बाज़ार का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कला अकादमी और आईनॉक्स थिएटर का भी दौरा किया, जो इफ्फी स्क्रीनिंग के लिए प्रमुख स्थान होंगे। वे डीबी ग्राउंड भी पहुंचे जहां 'इफ्फीएस्टा' भी होगा, एक ऐसा मनोरंजन क्षेत्र, जो इस साल के महोत्सव का प्रमुख आकर्षण है। डॉ. मुरुगन ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम का भी दौरा किया, जहां महोत्सव का उद्घाटन और समापन समारोह आयोजित किया जाएगा। उन्होंने केंद्रीय संचार ब्यूरो की मल्टीमीडिया प्रदर्शनी 'सफरनामा' के आयोजन स्थल धारिया संगम का भी दौरा किया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/WhatsAppImage2024-11-14at7.55.45PM(1)ZUEQ.jpeg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/WhatsAppImage2024-11-14at7.55.45PM(2)F0KC.jpeg

बैठक में कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए, जिनमें गोवा सरकार के मुख्य सचिव डॉ. वी. कैंडावेलू, सूचना और प्रसारण मंत्रालय में महानिदेशक (पश्चिमी क्षेत्र) सुश्री स्मिता वत्स शर्मा, राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम के प्रबंध निदेशक श्री पृथुल कुमार, सूचना एवं जनसंपर्क, गोवा सरकार में सचिव श्री रमेश वर्मा, एसपी उत्तरी गोवा अक्षत कौशल आईपीएस, एसपी वीआईपी सुरक्षा किरण पोडुवल, और गोवा मनोरंजन सोसाइटी की महाप्रबंधक सुश्री मृणाल वॉके सहित कई अन्य शामिल थे।

डॉ. मुरुगन का विभिन्न स्थलों का दौरा और चर्चाएं इफ्फी 2024 को शानदार सफलता बनाने के लिए सरकार की अटूट प्रतिबद्धता को मजबूत करती हैं।

***

एमजी/केसी/एनएस

 

iffi reel

(Release ID: 2073556) Visitor Counter : 155