सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्‍वयन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

सकल घरेलू उत्पाद अनुमानों की प्रेस विज्ञप्तियों के जारी होने के समय में संशोधन

Posted On: 08 NOV 2024 10:50AM by PIB Delhi

सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (एमओएसपीआई) के राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) विभिन्न मैक्रो-आर्थिक संकेतकों ( https://www.mospi.gov.in/sites/default/files//main_menu/Advance_Release_Calendar_16082024.pdf ) के अग्रिम रिलीज कैलेंडर में निर्धारित पूर्व-निर्दिष्ट रिलीज/प्रकाशन अनुसूची के अनुसार सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के वार्षिक और त्रैमासिक अनुमान जारी करता है। वर्तमान प्रथा के अनुसार, जीडीपी की प्रेस विज्ञप्तियां निर्दिष्ट रिलीज तिथियों पर शाम 5:30 बजे निर्धारित की जाती हैं। हालांकि, जीडीपी डेटा पाने के लिए रिलीज के दिन उपयोगकर्ताओं/मीडिया/जनता को अधिक समय प्रदान करने के संदर्भ में, एमओएसपीआई ने जीडीपी अनुमानों की प्रेस विज्ञप्तियों के लिए रिलीज समय को शाम 5.30 बजे से संशोधित कर शाम 4.00 बजे करने का निर्णय लिया है।

नया रिलीज़ समय भारत में प्रमुख वित्तीय बाज़ारों के बंद होने के समय से जुड़ा है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि जीडीपी डेटा प्रसार सक्रिय व्यापार में बाधा न डाले। यह समायोजन डेटा प्रसार में पारदर्शिता और पहुँच के लिए एमओएसपीआई की प्रतिबद्धता का भी पालन करता है।

वित्तीय वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के लिए जीडीपी अनुमानों की अगली प्रेस विज्ञप्ति 29 नवंबर, 2024 को शाम 4:00 बजे पत्र सूचना कार्यालय की वेबसाइट और मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट (https://www.mospi.gov.in) पर उपलब्ध होगी।

****

एमजी/केसी/एके/केके


(Release ID: 2071693) Visitor Counter : 140