विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह नई दिल्ली में आरएसएसडीआई के प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय 52वें वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे
आरएसएसडीआई के मधुमेह पर 52वें वार्षिक सम्मेलन में 27 वैश्विक दिग्गज अपने विचार साझा करेंगे
Posted On:
30 OCT 2024 6:08PM by PIB Delhi
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह रिसर्च सोसाइटी फॉर द स्टडी ऑफ डायबिटीज इन इंडिया (आरएसएसडीआई) के आगामी अंतर्राष्ट्रीय 52वें वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे और मुख्य अतिथि भी होंगे। डॉ. जितेंद्र सिंह राष्ट्रीय स्तर पर जाने-माने मधुमेह विशेषज्ञ हैं और आरएसएसडीआई विश्व में मधुमेह चिकित्सकों की सबसे बड़ी वैश्विक समितियों में से एक है। यह सम्मेलन नई दिल्ली में द्वारका के यशोभूमि में 14 से 17 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा।
आरएसएसडीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. बी.एम. मक्कड़ ने आज केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह से भेंट की और उनसे सम्मेलन मुख्य अतिथि बनने के लिए उनकी सहमति मांगते हुए इसकी पुष्टि की।
डॉ. जितेन्द्र सिंह रिसर्च सोसाइटी फॉर द स्टडी ऑफ डायबिटीज इन इंडिया के आजीवन संरक्षक और लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार विजेता भी हैं।
यह प्रतिष्ठित कार्यक्रम विभिन्न स्थानों पर बारी-बारी से आयोजित किया जाता है। इसे पिछली बार साल 2013 में नई दिल्ली में आयोजित किया गया था और संयोगवश डॉ. जितेन्द्र सिंह स्वयं इस सम्मेलन के वैज्ञानिक अध्यक्ष थे।

नवंबर में होने वाले इस सम्मेलन में भारत और विदेश से मधुमेह देखभाल के प्रतिष्ठित विशेषज्ञ, शोधकर्ता एवं चिकित्सक इकट्ठा होंगे, जो अत्याधुनिक ज्ञान साझा करेंगे, नए शोध पर चर्चा करेंगे तथा मधुमेह से निपटने में सहयोगात्मक प्रयासों को आगे बढ़ाएंगे।
इस वर्ष के आरएसएसडीआई सम्मेलन में 20,000 से अधिक प्रतिभागियों के शामिल होने की संभावना है, जो एक शानदार और विविधतापूर्ण आयोजन का मार्ग प्रशस्त करता है, जिसे मधुमेह उपचार एवं सार्वजनिक स्वास्थ्य दृष्टिकोण में प्रगति को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित किया जाता है। प्रतिभागियों को मुख्य व्याख्यान, पूर्ण सत्र, चर्चा आधारित कार्यशालाओं, शोध प्रस्तुतियों और पोस्टर सत्रों में भाग लेने का अवसर मिलेगा, जिसमें मधुमेह अनुसंधान, नैदानिक देखभाल व सार्वजनिक स्वास्थ्य रणनीतियों जैसे महत्वपूर्ण विषयों को शामिल किया जाएगा।
आरएसएसडीआई के 52वें वार्षिक सम्मेलन में 27 अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त संकाय वक्ताओं की प्रभावशाली उपस्थिति भी होगी, जिनमें से प्रत्येक इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में अद्वितीय विशेषज्ञता लेकर आएगा। ये वैश्विक दिग्गज लोग, जो मधुमेह अनुसंधान, नैदानिक अभ्यास और सार्वजनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में अग्रणी हैं, वास्तव में अपनी सोच, कार्यशैली तथा नवीनतम निष्कर्षों को साझा करेंगे, जिससे मधुमेह के प्रबंधन व रोकथाम पर चर्चा समृद्ध होगी। उनकी भागीदारी वैश्विक स्तर पर ज्ञान के आदान-प्रदान, नवीन दृष्टिकोणों को बढ़ावा देने तथा मधुमेह देखभाल में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को विस्तार देने के लिए एक मंच के रूप में सम्मेलन के महत्व को उजागर करती है।
इस आयोजन के विशेष आकर्षणों में प्रसिद्ध कलाकार सुदर्शन पटनायक द्वारा रेत पर कलाकृति बनाना, हजारों लोगों को एकजुट करने वाला शपथ ग्रहण समारोह और भारत में मधुमेह देखभाल एवं अनुसंधान पर एक व्यापक श्वेत पत्र का विमोचन शामिल है। यह श्वेत पत्र, आरएसएसडीआई की एक महत्वाकांक्षी परियोजना है, जो पूरे भारत में मधुमेह देखभाल को मानकीकृत करने के लिए महत्वपूर्ण अंतर्दृष्टि व संभावित दिशानिर्देश प्रदान करेगी।

सम्मेलन की आयोजन समिति द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, इस अवसर पर डॉ. जितेन्द्र सिंह की उपस्थिति स्वास्थ्य सेवा के प्रति उनकी वचनबद्धता और विभिन्न क्षेत्रों में उनके दूरदर्शी नेतृत्व के प्रभाव को व्यक्त करती है। आरएसएसडीआई के संरक्षक के रूप में उनकी उपस्थिति कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत होगी और यह सार्वजनिक स्वास्थ्य तथा मधुमेह जैसी दीर्घकालिक चिकित्सा समस्याओं के लिए नवीन समाधानों के प्रति सरकार की दृढ़ता को सुदृढ़ करेगी।
आरएसएसडीआई, 12,000 से अधिक सदस्यों के साथ मधुमेह चिकित्सकों की सबसे बड़ी वैश्विक समितियों में से एक है, जिसे मधुमेह में अनुसंधान एवं शिक्षा को बढ़ावा देने में अपने निरंतर प्रयासों के लिए जाना जाता है। यह वार्षिक सम्मेलन अभूतपूर्व विचारों व सर्वोत्तम कार्य प्रणालियों के आदान-प्रदान के लिए एक महत्वपूर्ण मंच बना हुआ है, जो मधुमेह से लड़ने में भारत की प्रगति में योगदान देता है।
यह आयोजन न केवल मधुमेह से पीड़ित समुदाय के लिए बल्कि पूरे राष्ट्र के परिप्रेक्ष्य में भी आशाजनक है, क्योंकि यह एक स्वस्थ भविष्य प्राप्त करने में अनुसंधान, चिकित्सा विशेषज्ञता और सरकारी सहायता की सहयोगी भूमिका पर ध्यान केंद्रित करता है।
***
एमजी/आरपीएम/केसी/एनके
(Release ID: 2069710)
Visitor Counter : 154