स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

राष्ट्रीय एकता दिवस की पूर्व संध्या पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जेपी नड्डा ने राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई

Posted On: 30 OCT 2024 10:50AM by PIB Delhi

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज राष्ट्रीय एकता दिवस की पूर्व संध्या पर, निर्माण भवन में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों और कर्मचारियों को भारत की एकता और अखंडता को बनाए रखने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री प्रतापराव जाधव और केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव श्रीमती पुण्य सलिला श्रीवास्तव भी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम के माध्‍यम से सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता और देश को एकजुट करने में उनके कुशल नेतृत्‍व को सम्‍मानित किया गया।

इस समारोह के दौरान, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने एक सुसंगत और प्रगतिशील समाज को बढ़ावा देने में राष्ट्रीय एकता के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा, "आज, हम सरदार पटेल द्वारा समर्थित एकता और अखंडता के सिद्धांतों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्‍यक्‍त करते हैं। यह सुनिश्चित करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि हमारे कार्य और नीतियां भारत को अद्वितीय बनाने वाली समावेशिता और विविधता की भावना को प्रतिबिंबित करें।"

कार्यक्रम में शपथ-पत्र पढ़ा गया, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने भारत की विविध संस्कृतियों, भाषाओं और परंपराओं के बीच एकता को मजबूत करने की दिशा में काम करने की शपथ ली।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय सार्वजनिक स्वास्थ्य में सुधार लाने और एकता और समानता के सिद्धांतों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

***

एमजी/आरपीएम/केसी/जेके/ओपी




(Release ID: 2069477) Visitor Counter : 122