सूचना और प्रसारण मंत्रालय
iffi banner
1 3

आईएफएफआई 2024: एनएफडीसी इंडिया ने फिल्म बाजार में को-प्रोडक्शन मार्केट हेतु चयन की घोषणा की


21 फीचर फिल्में, 7 देशों से 8 वेब सीरीज़; विविध वैश्विक कहानियों का गवाह बनने के लिए फिल्म बाजार में को-प्रोडक्शन मार्केट

एनएफडीसी फिल्म बाजार ने एशिया टीवी फोरम एंड मार्केट (एटीएफ) के साथ साझेदारी की

एनएफडीसी फिल्म बाजार के 18वें संस्करण ने को-प्रोडक्शन मार्केट के लिए अपने आधिकारिक चयन की घोषणा की है, जिसमें सात देशों की 21 फीचर फिल्में और 8 वेब सीरीज शामिल हैं। फिल्म बाजार का आयोजन हर साल गोवा में 20 से 28 नवंबर, 2024 तक होने वाले प्रतिष्ठित भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के साथ किया जाता है। इस वर्ष, फिल्म बाजार 20 से 24 नवंबर 2024 तक गोवा के मैरिएट रिजॉर्ट में होगा।

इस वर्ष के आधिकारिक चयन में हिंदी, अंग्रेजी, असमिया, तमिल, मारवाड़ी, बंगाली, मलयालम, पंजाबी, नेपाली, मराठी, पहाड़ी और कैंटोनीज सहित भाषाओं की समृद्ध पट्टिका प्रदर्शित की गई है। फिल्म बाजार में, भारत, बांग्लादेश, नेपाल, ऑस्ट्रेलिया, यूके, जर्मनी और हांग कांग के फिल्म निर्माता, वितरक, फेस्टिवल प्रोग्रामर, फाइनेंसर और बिक्री एजेंटों सहित उद्योग के कई पेशेवरों के सामने अपनी परियोजनाएं पेश करेंगे।

ओपन पिच सत्र फिल्म निर्माताओं के लिए संबंध बनाने और संभावित सहयोग तलाशने का एक शानदार अवसर बनकर आया है। यहां उन फिल्मों और वेब सीरीज की सूची दी गई है जो इस साल को-प्रोडक्शन मार्केट में आईं:

क्रम संख्या

फिल्म/ वेब सीरीज

देश/ राज्य

भाषा

1

अ नाइट व्हिस्पर्स एंड द विंड्स

भारत

असमी

2

आदू की कसम (डेस्टिनीज डांस)

भारत

अंग्रेजी, हिंदी

3

आनाइकट्टी ब्लूस

भारत

तमिल

4

एबसेंट

भारत

हिंदी, अंग्रेजी

5

ऑल टेन हेड्स ऑफ रावना

भारत

हिंदी

6

चेतक

भारत

हिंदी, मारवाड़ी

7

डिवाइन कॉर्ड्स

बांग्लादेश, भारत

बंगाली

8

फेरल

भारत

अंग्रेजी

9

गुलिस्तान (ईयर ऑफ द वुड्स)

भारत

हिंदी

10

गुप्तम (द लास्ट ऑफ देम प्लेग्स)

भारत

मलयालम

11

हरबीर

भारत

पंजाबी, हिंदी, अंग्रेजी

12

होम बिफोर नाइट

ऑस्ट्रेलिया, नेपाल

अंग्रेजी, नेपाली

13

कबूतर

भारत

मराठी

14

कोठियान - फिशर्स ऑफ मेन

भारत

मलयालम

15

कुरिंजी (द डिसअपियरिंग फ्लावर)

भारत, जर्मनी

मलयालम

16

बागी बेचारे (रिलक्टेंट रेबेल्स)

भारत

हिंदी

17

रॉइड

बांग्लादेश

बंगाली

18

सोमाहेलांग (द सॉन्ग ऑफ फ्लावर्स)

भारत, यूनाइटेड किंगडम

पहाड़ी, हिंदी

19

द एम्प्लॉयर

भारत

हिंदी

20

वैक्स डैडी

भारत

अंग्रेजी, हिंदी

21

द वैम्पायर ऑफ शेउंग शुई

हांग कांग

अंग्रेजी, केंटोनीज, हिंदी

22

एज ऑफ डेक्कन - द लीजेंड ऑफ मलिक

भारत

हिंदी, अंग्रेजी

23

चौहान्स बीएनबी बेड एंड बसेरा

भारत

हिंदी

24

चेकावर

भारत

तमिल, मलयालम

25

इंडिपेंडेंट

भारत, यूनाइटेड किंगडम

अंग्रेजी, तमिल

26

जस्ट लाइक हर मदर

भारत

हिंदी, अंग्रेजी

27

मॉडर्न टाइम्स

भारत, यूनाइटेड किंगडम

अंग्रेजी, तमिल

28

पॉन्डि-चेरी

भारत

हिंदी, अंग्रेजी

29

रीसेट

भारत

तमिल, हिंदी, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम

इस वर्ष एशिया टीवी फोरम एंड मार्केट (एटीएफ) के साथ एक रोमांचक सहयोग मिला है, जो एक आपसी आदान-प्रदान पहल के अंतर्गत एक परियोजना पेश कर रहा है। वेब सीरीज की बढ़ती लोकप्रियता के साथ, एनएफडीसी ने ड्रामा, रोमांस, पीरियड ड्रामा, कॉमेडी, एक्शन, कमिंग-ऑफ-एज, एडवेंचर और थ्रिलर जैसी विभिन्न शैलियों में आठ सम्मोहक परियोजनाएं शामिल की हैं।

एनएफडीसी के प्रबंध निदेशक, श्री पृथुल कुमार ने साझा किया कि "को-प्रोडक्शन मार्केट फिल्म बाजार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है, जो चयनित परियोजनाओं को मूल्यवान वित्तीय सहायता प्रदान करता है। इस वर्ष, हमें 23 देशों से 30 भाषाओं में प्रभावशाली 180 फीचर आवेदन मिले। हमारी उद्घाटन वेब सीरीज संस्करण के लिए, हमारे पास 14 भाषाओं का प्रतिनिधित्व करने वाले 8 देशों से 38 प्रस्तुतियां थीं। हम सभी चयनित फिल्म निर्माताओं को उनके दृष्टिकोण को जीवन में लाने के लिए सही सह-उत्पादन साझेदार ढूंढने के लिए शुभकामनाएं देते हैं!''

 

फिल्म बाजार के बारे में

2007 में अपनी स्थापना के बाद से, फिल्म बाजार दक्षिण एशियाई फिल्मों और फिल्ममेकिंग, निर्माण और वितरण में प्रतिभा की खोज, समर्थन करने और दिखाने के लिए समर्पित है। बाजार दक्षिण एशियाई क्षेत्र में वैश्विक सिनेमा की बिक्री की सुविधा भी प्रदान करता है, जो रचनात्मक और वित्तीय सहयोग की उम्मीद रखने वाले दक्षिण एशियाई और अंतर्राष्ट्रीय फिल्म निर्माताओं, निर्माताओं, बिक्री एजेंटों और फेस्टिवल प्रोग्रामर्स के लिए एक भेंट बिंदु के रूप में कार्य करता है। पांच दिनों तक, फिल्म मार्केट दक्षिण एशियाई कंटेंट और प्रतिभा को बढ़ावा देने पर केंद्रित है। को-प्रोडक्शन मार्केट का लक्ष्य विविध वैश्विक आख्यानों को उजागर करना है।

 

आईएफएफआई के बारे में

1952 में स्थापित, भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) एशिया के प्रमुख फिल्म महोत्सवों में से एक है। अपनी स्थापना के बाद से, आईएफएफआई का उद्देश्य फिल्मों, उनकी लुभावनी कहानियों और उनके पीछे के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का उत्सव मनाना रहा है। यह महोत्सव फिल्मों के प्रति गहरी सराहना और प्यार को बढ़ावा देने और फैलाने, लोगों के बीच समझ और सौहार्द का पुल बनाने और उन्हें व्यक्तिगत और सामूहिक उत्कृष्टता की नई ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए प्रेरित करने का प्रयास करता है।

***

एमजी/आरपीएम/केसी/एमएम




(Release ID: 2068192) Visitor Counter : 356