युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

खेल पुरस्कार - 2024 के लिए आवेदनों का आमंत्रण

Posted On: 24 OCT 2024 6:25PM by PIB Delhi

खेलों में उत्कृष्टता की पहचान करने और पुरस्कृत करने के लिए हर वर्ष खेल पुरस्कार दिए जाते हैं। मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार किसी खिलाड़ी की ओर से खेल के क्षेत्र में शानदार और सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया जाता है; अर्जुन पुरस्कार खिलाड़ी के लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया जाता है; अर्जुन पुरस्कार (लाइफटाइम) की शुरुआत की गई है और यह खेल को बेहतर करने में आजीवन योगदान के लिए दिया जाएगा; द्रोणाचार्य पुरस्कार प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय खेल आयोजनों में पदक विजेता तैयार करने वाले प्रशिक्षकों को दिया जाता है; राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार (आरकेपीपी) कॉर्पोरेट इकाई (सार्वजनिक/निजी), गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) को दिया जाता है, जिन्होंने देश में खेलों के प्रचार और बेहतर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और मौलाना अबुल कलाम आज़ाद (एमएकेए) ट्रॉफी खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में ओवरऑल शीर्ष प्रदर्शन के लिए विश्वविद्यालय को दी जाएगी।

खेल पुरस्कारों के लिए विभिन्न योजनाओं को युक्तिसंगत बनाया गया है जिसमें ध्यानचंद पुरस्कार की जगह अर्जुन पुरस्कार (लाइफटाइम) शुरू किया गया है। जमीनी स्तर/विकास स्तर पर प्रशिक्षकों के प्रयासों को मान्यता देने के लिए, वे अब द्रोणाचार्य पुरस्कार के योग्य हैं। इसके साथ ही, खेलो इंडिया योजना को मान्यता देने के लिए, खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में समग्र रूप से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए विश्वविद्यालय को मौलाना अबुल कलाम आजाद (एमएकेए) ट्रॉफी दी जाएगी। नवीनतम योजनाओं की प्रति मंत्रालय की वेबसाइट www.yas.nic.in पर देखी जा सकती है।

भारत सरकार का युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय प्रत्येक वर्ष खेल पुरस्कारों के लिए आवेदन आमंत्रित करता है। वर्ष 2024 के लिए इन खेल पुरस्कारों के लिए आवेदन आमंत्रित करने की अधिसूचना वेबसाइट www.yas.nic.in पर अपलोड कर दी गई है।

संबंधित पुरस्कारों के लिए योग्य खिलाड़ियों/ कोचों/ संस्थाओं से आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। आवेदन एक समर्पित पोर्टल के माध्यम से केवल ऑनलाइन मोड में आमंत्रित किए जा रहे हैं। पुरस्कार दिशानिर्देशों के अनुसार योग्य आवेदकों को केवल dbtyas-sports.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन में आने वाली किसी भी समस्या के मामले में, आवेदक खेल विभाग की -मेल आईडी Sportsawards-moyas[at]gov[dot]in या किसी भी कार्य दिवस पर सुबह 9 बजे से शाम 5.30 बजे तक फोन नंबर 011-23387432 या टोल फ्री नंबर 1800-202-5155, 1800-258-5155 (कोई भी कार्य दिवस) पर संपर्क कर सकता है। पुरस्कारों के योग्य खिलाड़ियों/कोचों/संस्थाओं के आवेदन 14 नवंबर, 2024 (गुरुवार) को रात 11.59 बजे तक ऑनलाइन पोर्टल dbtyas-sports.gov.in पर जमा किए जाने चाहिए। अंतिम तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।

******

(एमजी/आरपीएम/केसी/एमएम/डीके


(Release ID: 2068169) Visitor Counter : 93