रेल मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

रेलवे सुरक्षा बल बच्चों की तस्करी के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने के लिए वेदांता दिल्ली हाफ़ मैराथन में हिस्सा लेगा

Posted On: 19 OCT 2024 3:23PM by PIB Delhi

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने घोषणा की है कि वो 20 अक्टूबर 2024 को वेदांता दिल्ली हाफ़ मैराथन में हिस्सा लेगा। आरपीएफ के महानिदेशक, श्री मनोज यादव 26 समर्पित आरपीएफ सदस्यों की एक टीम की अगुवाई करेंगे, जो रेलवे नेटवर्क में बच्चों की तस्करी की रोकथाम के प्रयासों को उजागर करने और इसके प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए हाफ मैराथन में दौड़ेंगे।

WhatsApp Image 2024-10-19 at 9.37.52 AM (1)

आरपीएफ की भागीदारी का मुख्य उद्देश्य बच्चों की तस्करी से निपटने के लिए उठाए गए उपायों के बारे में जनता को शिक्षित करना और नागरिकों से इस खतरे के खिलाफ लड़ाई में शामिल होने की अपील करना है। "हमारा मिशन: ट्रेनों में बच्चों की तस्करी को रोकना" नारे के तहत, आरपीएफ का लक्ष्य बच्चों को शोषण तथा दुर्व्यवहार से बचाने के लिए सामूहिक कार्रवाई की तात्कालिकता और आवश्यकता पर बल देना है।

WhatsApp Image 2024-10-19 at 9.37.52 AM

इस आयोजन में, टीम के सभी सदस्य पूरी हाफ मैराथन में दौड़ेंगे, जो इस नेक काम के प्रति रेलवे सुरक्षा बल की ताकत, उसकी एकता और उसकी कटिबद्धता का प्रतीक है। आम जनता की भागीदारी बढ़ाने के लिए, आरपीएफ बैंड रेल भवन के नजदीक दौड़ मार्ग के किनारे लाइव प्रदर्शन करेगा, जिससे प्रतिभागियों और दर्शकों दोनों के लिए एक संवादात्मक और सहायक वातावरण तैयार होगा।

WhatsApp Image 2024-10-19 at 8.51.42 AM

आरपीएफ आम लोगों से इस महत्वपूर्ण पहल का समर्थन करने और बच्चों की तस्करी के खिलाफ सक्रिय कदम उठाने का आह्वान करता है। हम सब मिलकर बच्चों के लिए एक सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित कर सकते हैं और देश के रेलवे नेटवर्क से तस्करी को समाप्त करने की दिशा में काम कर सकते हैं।

*****

एमजी/आरपीएम/केसी/आईएम/एनके


(Release ID: 2066388) Visitor Counter : 150