पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय
केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने डिब्रूगढ़ में रिक्शा और ठेला चालकों से मुलाकात की
Posted On:
08 OCT 2024 1:50PM by PIB Delhi
केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज यहां श्रमिक भाइयों, खासकर रिक्शा और ठेला चालकों के साथ समय बिताया। डिब्रूगढ़ एलएससी के सांसद ने यहां श्रमिक भाइयों के साथ बातचीत की और पूरी सब्जी का भी लुत्फ़ उठाया।
श्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा, “नरेन्द्र मोदी सरकार का उद्देश्य अंत्योदय दर्शन की मदद से समाज के प्रत्येक व्यक्ति को सशक्त और सक्षम बनाना है जो सभी के लिए सम्मान के साथ समान विकास सुनिश्चित करता है। आपकी कड़ी मेहनत ने हमेशा स्थानीय अर्थव्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने में मदद की है। दुर्गा पूजा के इस खूबसूरत माहौल में आज आप सभी से मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मुझे आपके साथ पूरी-सब्जी खाना अच्छा लगा क्योंकि इससे मेरे बचपन की यादें ताज़ा हो गईं।”
***
एमजी/आरपीएम/एचएन/एसके
(Release ID: 2063173)
Visitor Counter : 142