विधि एवं न्‍याय मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav g20-india-2023

स्वच्छता ही सेवा 2024

Posted On: 13 SEP 2024 2:13PM by PIB Delhi

स्वच्छ भारत अभियान के शुभारंभ की दसवीं वर्षगांठ का उत्सव मनाने के लिए विधि विभाग 17 सितंबर 2024 से 2 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छता ही सेवा अभियान(एसएचएस) 2024 का शुभारंभ करेगा। एसएचएस 2024 की विषय वस्तु स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता है और इसके अंतर्गत देश भर में स्वच्छता के प्रयासों में नागरिको की भागीदारी और सामूहिक कार्यों की भावना को प्रज्वलित किया जाएगा। इसके अंतर्गत समग्र समाज के तीन महत्वपूर्ण स्तंभों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

  • स्वच्छता लक्ष्य इकाई (सीटीयू) – श्रमदान गतिविधियां, विशेष लक्ष्य इकाइयों और संपूर्ण स्वच्छता के लिए समयबद्ध परिवर्तन पर ध्यान केंद्रित करना
  • स्वच्छता में जन भागीदारी - जन भागीदारी, जागरूकता, विभिन्न भागीदारी गतिविधियों द्वारा नागरिकों को स्वच्छता प्रयासों में सम्मिलित करना
  • सफाई मित्र सुरक्षा शिविर – स्वच्छता कर्मचारियों की निवारक स्वास्थ्य जांच और सामाजिक सुरक्षा कवरेज प्रदान करना

एसएचएस 2024 के अंतर्गत सचिव, विधि के नेतृत्व में विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारी 17 सितंबर 2024 को सुबह 11 बजे स्वच्छता शपथ लेंगे। अभियान की अवधि के दौरान विभाग के अधिकारी और कर्मचारी श्रमदान करेंगे। इसके अंतर्गत जैसलमेर भवन परिसर की सफाई, अवरुद्ध सीवेज प्रणाली की सफाई, सभी गमलों में पेंट कर क्षेत्र को सुंदर बनाना, सभी सीढियों की गहरी सफाई, ढीले तारो को एकत्र करना ,सोफो की सफाई, सभी आने जाने वाले रास्तों और कार्यस्थल की गहरी सफाई तथा रिकॉर्ड को व्यवस्थित रखने के कार्य संपन्न होंगे। केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री ने माननीय उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश तथा विभिन्न उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों तथा अन्य न्यायालयों से इस अभियान में सक्रिय भागीदारी का अनुरोध किया है। महात्मा गांधी की विरासत का सम्मान करने और स्वच्छता को जीवन का एक भाग बनाने के उद्देश्य से 2 अक्टूबर 2024 को श्रमदान द्वारा एसएचएस 2024 अभियान का समापन होगा।

***

एमजी/आर/एजे/एनजे



(Release ID: 2054535) Visitor Counter : 2303