प्रधानमंत्री कार्यालय
प्रधानमंत्री की सिंगापुर के राष्ट्रपति से मुलाकात
प्रविष्टि तिथि:
05 SEP 2024 3:32PM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज सिंगापुर के राष्ट्रपति महामहिम श्री थर्मन षणमुगरत्नम से मुलाकात की।
प्रधानमंत्री ने भारत-सिंगापुर साझेदारी के प्रति राष्ट्रपति थर्मन के मजबूत समर्थन की सराहना की। दोनों नेताओं ने आपसी हित के द्विपक्षीय एवं वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने दोनों देशों के बीच दीर्घकालिक मित्रता एवं सहयोग को रेखांकित किया, जो विश्वास, पारस्परिक सम्मान और पूरकता पर आधारित है। इस संबंध में, दोनों नेताओं ने कहा कि संबंधों को व्यापक रणनीतिक साझेदारी में उन्नत करने से संयुक्त सहयोग के लिए एक मजबूत रास्ता तैयार होगा। दोनों नेताओं ने भारत और सिंगापुर द्वारा उन्नत मैन्यूफैक्चरिंग एवं उभरती प्रौद्योगिकियों जैसे नए क्षेत्रों में पारस्परिक सहयोग का विस्तार करने के बारे में विचार साझा किए। प्रधानमंत्री ने बताया कि वह अगले वर्ष भारत में राष्ट्रपति थर्मन का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं।
***
एमजी / एआर / आर
(रिलीज़ आईडी: 2052221)
आगंतुक पटल : 298
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें:
English
,
Urdu
,
Marathi
,
Assamese
,
Manipuri
,
Bengali
,
Punjabi
,
Gujarati
,
Odia
,
Tamil
,
Telugu
,
Kannada
,
Malayalam