युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

डॉ. मनसुख मांडविया ने सेवानिवृत्त खिलाड़ी सशक्तिकरण प्रशिक्षण (रीसेट) कार्यक्रम का शुभारंभ किया


“रीसेट कार्यक्रम का उद्देश्य हमारे सेवानिवृत्त खिलाड़ियों को सशक्त बनाना है” - केन्द्रीय मंत्री

सरकार सेवानिवृत्त खिलाड़ियों को पूर्ण सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है

Posted On: 29 AUG 2024 6:30PM by PIB Delhi

केन्द्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल तथा श्रम और रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर “सेवानिवृत्त खिलाड़ी सशक्तिकरण प्रशिक्षण” (रीसेट) कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

रीसेट कार्यक्रम के बारे में बोलते हुए, डॉ. मांडविया ने कहा, “रीसेट कार्यक्रम का उद्देश्य हमारे उन सेवानिवृत्त खिलाड़ियों को सशक्त बनाना है, जिन्होंने देश के लिए खेला है और देश को अपार गौरवान्वित किया है। यह कार्यक्रम सेवानिवृत्त एथलीटों को आवश्यक ज्ञान एवं कौशल से लैस करके सशक्त और अधिक रोजगार योग्य बनाकर उनकी करियर की विकास यात्रा में सहायता करेगा।

उन्होंने बताया कि रीसेट कार्यक्रम पीढ़ियों के बीच के अंतर को पाट देगा, जिससे हमारे  सेवानिवृत्त एथलीटों के अद्वितीय कौशल का लाभ नई पीढ़ी के उभरते एथलीटों को मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त एथलीटों का समृद्ध अनुभव भविष्य के चैंपियनों को तैयार करने, देश में खेलों के विकास में योगदान देने और राष्ट्र निर्माण को बढ़ावा देने के कार्य में एक आधार के रूप में काम करेगा।

केन्द्रीय मंत्री ने सभी सेवानिवृत्त खिलाड़ियों से इस पहल के लिए आवेदन करने और देश के खेल इकोसिस्टम में सक्रिय रूप से योगदान देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि सरकार हमारे सेवानिवृत्त खिलाड़ियों को हरसंभव तरीके से सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

रीसेट कार्यक्रम हमारे सेवानिवृत्त एथलीटों के बहुमूल्य अनुभव एवं विशेषज्ञता को स्वीकार करने और उसका उपयोग करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

ऐसे एथलीट, जो सक्रिय खेल करियर से सेवानिवृत्त हो चुके हैं और जिनकी आयु 20-50 वर्ष के बीच है और जो अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता रहे हैं/अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके हैं या राष्ट्रीय खेल महासंघों/भारतीय ओलंपिक संघ/युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय पदक विजेता/राज्य पदक विजेता/ प्रतिभागी रहे हैं, रीसेट कार्यक्रम के तहत पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। आवेदन एक समर्पित पोर्टल के माध्यम से आमंत्रित किए जाएंगे।

शुरुआत में, ये  कार्यक्रम शैक्षणिक योग्यता के आधार पर दो स्तरों के होंगे यानी कक्षा 12वीं एवं उससे ऊपर तथा कक्षा 11वीं एवं उससे नीचे।

रीसेट कार्यक्रम के इस प्रायोगिक चरण के लिए, लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान (एलएनआईपीई) इस कार्यक्रम को लागू करने वाला प्रमुख संस्थान होगा।

इस कार्यक्रम को हाइब्रिड मोड में पेश किया जाएगा, जिसमें मैदानी (ऑन-ग्राउंड) प्रशिक्षण और इंटर्नशिप के साथ-साथ एक समर्पित पोर्टल के जरिए स्व-गति से सीखना शामिल होगा।

खेल संगठनों, खेल प्रतियोगिताओं/प्रशिक्षण शिविरों और लीगों में इंटर्नशिप प्रदान की जाएगी। इसके अलावा, पाठ्यक्रम के सफल समापन पर प्लेसमेंट सहायता, उद्यमशीलता से जुड़े उद्यमों के लिए मार्गदर्शन आदि प्रदान किया जाएगा।

पंजीकरण की प्रक्रिया आज पोर्टल https://lnipe.edu.in/resetprogram/ पर शुरू होगी। यह पाठ्यक्रम उचित मूल्यांकन के बाद शुरू होगा जिसके लिए प्रतिभागियों को सूचित किया जाएगा।

******

एमजी/एआर/आर/डीवी


(Release ID: 2049912) Visitor Counter : 270