सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यम मंत्रालय

पीएम विश्वकर्मा योजना

Posted On: 08 AUG 2024 5:04PM by PIB Bhopal

सरकार ने 2023-24 में पीएम विश्वकर्मा योजना शुरू की। योजना को माननीय प्रधानमंत्री ने 17.09.2023 को आरंभ किया था।

इस योजना का उद्देश्य 18 व्यवसायों के कारीगरों और शिल्पकारों को अंतिम छोर तक सहायता प्रदान करना है जो अपने हाथों और औजारों से काम करते हैं। योजना के घटकों में पीएम विश्वकर्मा प्रमाणपत्र और आईडी कार्ड, कौशल उन्नयन, टूलकिट प्रोत्साहन, ऋण सहायता, डिजिटल लेनदेन के लिए प्रोत्साहन और विपणन सहायता के माध्यम से मान्यता शामिल है। इस योजना को पूरे देश में लागू किया गया है और इसके लाभ शुरू हो गए हैं।

योजना के तहत प्राप्त आवेदनों की राज्य/संघ राज्य क्षेत्रवार कुल संख्या का विवरण अनुलग्नक में दिया गया है।

यह जानकारी सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम राज्य मंत्री सुश्री शोभा करंदलाजे ने आज लोकसभा में एक लिखित उत्तर में दी।

****

एमजी/एआर/वीएस/एसएस



(Release ID: 2043538) Visitor Counter : 20