प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने उन्‍नाव सड़क दुर्घटना पर गहरा दुख व्‍यक्‍त किया, अनुग्रह राशि की घोषणा की

प्रविष्टि तिथि: 10 JUL 2024 10:45AM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने उन्नाव सड़क दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हर संभव मदद में जुटा है।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स पर पोस्ट किया :

"उत्तर प्रदेश के उन्नाव में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है। इसमें जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में संबल प्रदान करे। इसके साथ ही मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है : PM @narendramodi"

श्री मोदी ने उन्नाव दुर्घटना में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के निकट परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की। 

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स पर पोस्ट किया:

"प्रधानमंत्री ने उन्नाव में हुए हादसे में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

********

एमजी/एआर/वीएल/जीआरएस


(रिलीज़ आईडी: 2032009) आगंतुक पटल : 303
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Hindi_MP , Bengali , Assamese , Manipuri , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam