रेल मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

भारतीय रेल ने जून 2024 में 135.46 मीट्रिक टन माल लदान हासिल किया

पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में, माल लदान में 12.40 मीट्रिक टन की वृद्धि दर्ज की गई

भारतीय रेल ने जून 2024 के दौरान माल लदान से 14798.11 करोड़ रुपये अर्जित किए

पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में, माल ढुलाई से आय में 1481.29 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई

Posted On: 02 JUL 2024 5:07PM by PIB Bhopal

2024 के जून महीने के दौरान, जून 2023 में 123.06 मीट्रिक टन माल लदान के मुकाबले, 135.46 मीट्रिक टन की माल ढुलाई हासिल की गई है, जो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 10.07 प्रतिशत का सुधार है। जून 2023 में 13,316.81 करोड़ रुपये की माल ढुलाई आय के मुकाबले, जून 2024 में, 14,798.11 करोड़ रुपये का माल राजस्व हासिल किया गया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 11.12 प्रतिशत का सुधार दर्शाता है।

भारतीय रेल ने जून, 2024 के दौरान कोयले (आयातित कोयला को छोड़कर) में 60.27 मीट्रिक टन, आयातित कोयले में 8.82 मीट्रिक टन, लौह अयस्क में 15.07 मीट्रिक टन, पिग आयरन और तैयार स्टील में 5.36 मीट्रिक टन, सीमेंट (क्लिंकर को छोड़कर) में 7.56 मीट्रिक टन, क्लिंकर में 5.28 मीट्रिक टन, खाद्यान्न में 4.21 मीट्रिक टन, उर्वरक में 5.30 मीट्रिक टन, खनिज तेल में 4.18 मीट्रिक टन, कंटेनरों में 6.97 मीट्रिक टन और शेष अन्य वस्तुओं में 10.06 मीट्रिक टन का माल लदान हासिल किया।

हंगरी फॉर कार्गो मंत्र का अनुसरण करते हुए, भारतीय रेल ने व्यापार करने में सुगमता के साथ-साथ प्रतिस्पर्धी कीमतों पर सेवा वितरण में सुधार के लिए निरंतर प्रयास किए हैं। ग्राहक केंद्रित दृष्टिकोण और चुस्त नीति निर्माण द्वारा समर्थित व्यवसाय विकास इकाइयों के काम ने भारतीय रेल को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि की ओर ले जाने में मदद की है।

***

एमजी/एआर/आईएम/एसके


(Release ID: 2030585) Visitor Counter : 56