पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

योग ने सहस्राब्दियों से मानवता को आरोग्य का उपहार दिया है और पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री के प्रयासों से यह एक वैश्विक जन आंदोलन बन गया है : श्री  सर्बानंद सोनोवाल

प्रविष्टि तिथि: 21 JUN 2024 1:16PM by PIB Delhi

केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल असम के तिनसुकिया में असम के मंत्री श्री संजय किशन, सहयोगियों तथा सैकड़ों स्वास्थ्य उत्साही लोगों के साथ 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह में शामिल हुए। श्री सोनोवाल ने कहा कि योग मन, शरीर और आत्मा को समृद्ध बनाता है। इसने सहस्राब्दियों से मानवता को आरोग्य का उपहार दिया है और पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रयासों से एक वैश्विक जन आंदोलन बन गया है। उन्होंने जीवन को बेहतर बनाने के लिए योग को दैनिक आदत के रूप में अपनाने को कहा।

श्री सोनोवाल ने कहा कि योग सीमाओं से परे है और मानवता के लिए अच्छे स्वास्थ्य और आरोग्य का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि आइए हम सब मिलकर समाज की बेहतरी के लिए योग को अपने जीवन में उतारें।

सचिव श्री टी. के. रामचंद्रन के नेतृत्व में पोत परिवहन मंत्रालय के अधिकारियों ने परिवहन भवन, नई दिल्ली में योग सत्र में भाग लिया।

***

एमजी/एआर/एजी/एसके


(रिलीज़ आईडी: 2027414) आगंतुक पटल : 140
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Hindi_MP , Assamese , Tamil