उपभोक्‍ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

बाजार हस्तक्षेप के लिए गेहूं का पर्याप्त भंडार उपलब्ध: केंद्र सरकार


आरएमएस 2024 में 18 जून 2024 तक 26.6 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई,  आरएमएस 2023 में खरीद 262 लाख मीट्रिक टन थी

प्रविष्टि तिथि: 20 JUN 2024 3:50PM by PIB Delhi

केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह की अध्यक्षता में आज आवश्यक वस्तुओं की कीमतों की समीक्षा के लिए मंत्रियों की समिति की बैठक हुई।

गेहूं के स्टाक और मूल्यों की स्थिति पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। आरएमएस 2024 में 18 जून, 2024 तक लगभग 266 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है, जबकि आरएमएस 2023 में 262 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई थी। सार्वजनिक वितरण प्रणाली और अन्य कल्याण योजनाओं के लिए लगभग 184 लाख मीट्रिक टन गेहूं की आवश्यकता होती है।  इसे पूरा करने के बाद जब भी आवश्यकता होती है त‍ब बाजार हस्तक्षेप के लिए गेहूं का पर्याप्त भंडार उपलब्ध होता है।

केंद्रीय मंत्री ने निर्देश दिया कि गेहूं की कीमतों पर कड़ी नजर रखी जाए और देश के उपभोक्ताओं के लिए मूल्य स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए उपयुक्त नीतिगत हस्तक्षेप किए जाएं।

*********

एमजी/एआर/वीएल/एसके  


(रिलीज़ आईडी: 2027116) आगंतुक पटल : 247
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Hindi_MP , Marathi , Odia , Tamil , Kannada