युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

श्री मनसुख मांडविया ने युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय का पदभार संभाला

प्रविष्टि तिथि: 11 JUN 2024 4:36PM by PIB Delhi

श्री मनसुख मांडविया ने आज शास्त्री भवन में केन्‍द्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री का पदभार ग्रहण किया। उनके पास केन्‍द्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री का पदभार भी है। खेल विभाग और युवा कार्यक्रम विभाग के सचिव तथा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने मंत्री का स्वागत किया। इस अवसर पर युवा कार्यक्रम एवं खेल राज्य मंत्री श्रीमती रक्षा निखिल खडसे भी उपस्थित थीं।

 

केन्‍द्रीय मंत्रियों को मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने मंत्रालय की योजनाओं और पहलों के बारे में जानकारी दी। इससे पहले उनके पास केन्‍द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री तथा केन्‍द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री की जिम्‍मेदारी थी।

***

एमजी/एआरएम/केपी/एसके


(रिलीज़ आईडी: 2024203) आगंतुक पटल : 1116
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Hindi_MP , Manipuri , Punjabi , Gujarati , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam