पूर्वोत्‍तर क्षेत्र विकास मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय ने उत्तर पूर्व में पर्यटन के विकास के लिए टास्क फोर्स की चौथी बैठक आयोजित की

प्रविष्टि तिथि: 25 APR 2024 5:07PM by PIB Delhi

उत्तर पूर्व के पर्यटन विकास के लिए टास्क फोर्स की चौथी बैठक आज नई दिल्ली में आयोजित की गई। बैठक में पूर्वोत्तर के सभी राज्यों-असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा के अधिकारी गण मौजूद थे। नीति आयोग, नागरिक उड्डयन मंत्रालय, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय, कपड़ा मंत्रालय, पर्यटन मंत्रालय, संस्कृति मंत्रालय, सूचना और प्रसारण मंत्रालय और निजी भागीदार अन्य हितधारक भी बैठक में शामिल थे।

टास्क फोर्स ने निजी क्षेत्र सहित अन्य हितधारकों के साथ उत्तर पूर्व क्षेत्र में पर्यटन के व्यापक और सतत विकास के लिए कार्य योजना के साथ रणनीतियों पर चर्चा की ।

सितंबर, 2022 में उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय (एमडीओएनईआर) के सलाहकार समिति की बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुसरण में, उत्तर पूर्वी क्षेत्र में पर्यटन के विकास के लिए एक टास्क फोर्स के गठन का प्रस्ताव किया गया था। परिणामस्वरूप, 20 अक्टूबर, 2023 को डोनर मंत्रालय के अंतर्गत संबंधित मंत्रालयों, राज्य सरकारों और अन्य हितधारकों के प्रतिनिधियों के साथ एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है।

***

एमजी/एआर/पीएस


(रिलीज़ आईडी: 2018862) आगंतुक पटल : 265
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Tamil , English , Manipuri , Urdu , Bengali , Assamese