पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

जवाहरलाल नेहरू पोर्ट अथॉरिटी (जेएनपीए) ने रिकॉर्ड 6.43 मिलियन टीईयू थ्रूपुट हासिल किया


वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल 85.82 मिलियन मीट्रिक टन ट्रैफिक हैंडल किया गया

Posted On: 03 APR 2024 10:57AM by PIB Delhi

भारत के प्रमुख कंटेनर बंदरगाहों में से एक जवाहरलाल नेहरू पोर्ट अथॉरिटी (जेएनपीए), मुंबई, महाराष्ट्र ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में 6.43 मिलियन टीईयू का अब तक का अधिकतम थ्रूपुट दर्ज करके ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। वर्ष 2022-23 के 6.05 मिलियन टीईयू अंक को पार करते हुए इस बंदरगाह ने अपनी प्रगति का सिलसिला जारी रखा है। इसकी तुलना में, पिछले वर्ष की इसी अवधि में रिकॉर्ड थ्रूपुट देखा गया, जिससे कुल थ्रूपुट में 6.27 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि हुई।

जेएनपीए में अप्रैल-2023 से मार्च-2024 की अवधि के दौरान कुल 85.82 मिलियन टन ट्रैफिक हैंडल किया गया, जो पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि के दौरान हैंडल किए गए 83.86 मिलियन टन ट्रैफिक की तुलना में 2.33 प्रतिशत अधिक है। इसमें 78.13 मिलियन टन कंटेनर ट्रैफिक और 7.70 मिलियन टन बल्क कार्गो शामिल है, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में क्रमशः 76.19 मिलियन टन कंटेनर ट्रैफिक और 7.67 मिलियन टन बल्क कार्गो हैंडल किया गया था।

कंटेनर ट्रैफ़िक के विश्लेषण से पता चलता है कि बीएमसीटी में 2.03 मिलियन 2027781 टीईयू, एपीएमटी में 1.59 मिलियन टीईयू, एनएसआईसीटी में 1.13 मिलियन टीईयू, एनएसआईजीटी में 1.11 मिलियन टीईयू, एनएसएफटी में 0.56 मिलियन टीईयू और एनएसडीटी में 7,978 टीईयू हैंडल किया गया।

जेएनपीए के अध्यक्ष, आईआरएस, श्री उन्मेश शरद वाघ ने कहा, “इस महत्वपूर्ण उपलब्धि की घोषणा करते हुए हमें अपार गर्व की अनुभूति हो रही है। यह आयात-निर्यात व्यापार हेतु इस बंदरगाह को एक प्रमुख प्रवेश द्वार के रूप में स्थापित करने के हमारे समर्पण को रेखांकित करता है। यह उपलब्धि केंद्रीकृत पार्किंग प्लाजा, सिंगल विंडो क्लीयरेंस और व्यापार करने में आसानी की सुविधा प्रदान करने वाली कई अन्य पहलों सहित उच्च गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान करने के प्रति हमारी टीम की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है। मैं अपने सभी साझेदारों और हितधारकों का उनके निरंतर विश्वास और समर्थन के लिए आभार व्यक्त करता हूं। जेएनपीए देश की आर्थिक उन्नति में योगदान देने के अपने मिशन पर अडिग है।

 

जेएनपीए के बारे में:

जवाहरलाल नेहरू पोर्ट अथॉरिटी (जेएनपीए) भारत के प्रमुख कंटेनर-ैंडलिंग बंदरगाहों में से एक है। 26 मई, 1989 को अपनी स्थापना के बाद से जेएनपीए ने अपने आपको बल्क कार्गो टर्मिनल से देश के प्रीमियम कंटेनर टर्मिनल में परिवर्तित किया है। वर्तमान में, जेएनपीए पांच कंटेनर टर्मिनलों - एनएसएफटी, एनएसआईसीटी, एनएसआईजीटी, बीएमसीटी और एपीएमटी का संचालन करता है। बंदरगाह में सामान्य कार्गो के लिए एक उथला घाट है और एक अन्य तरल कार्गो टर्मिनल भी है, जिसे बीपीसीएल-आईओसीएल कंसोर्टियम और नवनिर्मित तटीय बर्थ द्वारा प्रबंधित किया जाता है। 277 हेक्टेयर भूमि पर स्थित, जेएनपीए भारत में निर्यात-न्मुख उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे युक्त सावधानीपूर्वक डिजाइन किए गए मल्टी प्रोडक्ट सेज का भी संचालन करता है।

***

एमजी/एआर/आरके/डीए


(Release ID: 2017030) Visitor Counter : 607