इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी मंत्रालय

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय,  स्टार्टअप हब : स्टार्टअप महाकुंभ के व्यापक परिदृश्य में नवाचार को सशक्त बनाना, विकास को गति देना और सफलता प्राप्त करना

Posted On: 19 MAR 2024 3:32PM by PIB Delhi

दो दिवसीय स्टार्टअप महाकुंभ 2024 (18-20 मार्च, 2024) का आयोजन नई दिल्ली के भारत मंडपम में किया गया है। इस स्‍टार्टअप महाकुंभ में एक छत के नीचे देश में स्‍टार्टअप के उत्‍साहपूर्ण इकोसिस्‍टम को दर्शाया गया है। इस अभूतपूर्व कार्यक्रम का विषय है - 'भारत इनोवेट्स'। इसका उद्देश्य नवाचार को उत्प्रेरित, नेटवर्किंग की सुविधा, विभिन्न क्षेत्रों में स्टार्टअप्स, निवेशकों, इन्क्यूबेटरों, एक्सेलेरेटर और उद्योग जगत के प्रमुखों के लिए विकास के अवसरों को बढ़ावा देने की सुविधा प्रदान करना है।  

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय का स्‍टार्टअप महाकुंभ नवाचार और उद्यमिता के केंद्र के रूप में उभरा है। इस पवेलियन आज 40 से अधिक अभूतपूर्व स्टार्टअप ने अपने अत्याधुनिक नवाचारों को प्रदर्शित किया। स्टार्टअप के लिए उद्योग विशेषज्ञों, निवेशकों और संभावित भागीदारों के साथ जुड़ने और विकास के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए एक गतिशील मंच उपलब्‍ध कराया गया है। इस कार्यक्रम में शामिल लोगों को इन उभरते स्टार्टअप्स की रचनात्मकता, विशिष्‍टता और क्षमता का प्रत्यक्ष रूप से पता लगाने का मौका मिला, जिससे कार्यक्रम की सहयोगात्मक भावना को बढ़ावा मिला।

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय स्टार्टअप हब के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी श्री जीज विजय ने "फंडिंग डीपटेक: रिसर्च-समर्थित स्टार्टअप पर वेंचर कैपिटल के परिप्रेक्ष्य" पर अपने विचार व्‍यक्‍त किए। इस दौरान हुई पैनल चर्चा में स्टार्टअप क्षेत्र में महत्वपूर्ण चुनौतियों और अवसरों के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी प्रदान की।

सीईओ ने स्टार्टअप के लिए गहन प्रौद्योगिकी और अनुसंधान-संचालित नवाचारों के लिए  उद्यम पूंजी वित्तपोषण की पेचीदगियों की जानकारी दी।

स्टार्टअप्स की संख्‍या और विकास को बढ़ावा देने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय स्टार्टअप हब ने कार्यक्रम के हिस्से के रूप में एक स्टार्टअप मास्टरक्लास का आयोजन किया। यह मास्टरक्लास स्टार्टअप्स को मूल्‍यवान अंतर्दृष्टि, व्यावहारिक ज्ञान और नेटवर्किंग के अवसर प्रदान करने के लिए तैयार की गई है। इसका उद्देश्य गतिशील स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र में विकास और सफलता को बढ़ाना है।

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय स्टार्टअप हब ने एक विशेष इनक्यूबेटर मास्टरक्लास की भी मेजबानी की, जिसमें इनक्यूबेटर और स्टार्टअप की सफलता के लिए आवश्यक विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला को शामिल किया गया। इस दौरान स्‍टार्टअप के लिए धन की व्‍यवस्‍था करने और निवेश के रुझान, प्रभावी परामर्श और समर्थन रणनीतियों, सुदृढ़ स्टार्टअप इकोसिस्‍टम का निर्माण और स्टार्टअप इनक्यूबेशन में सर्वोत्तम प्रथाओं जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर चर्चा हुई।

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय - स्टार्टअप हब के बारे में

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा आयोजित स्टार्टअप हब एक ऐसी पहल है, जिसका उद्देश्य प्रौद्योगिकी क्षेत्र में उद्यमिता और नवाचार को बढ़ावा देना है। स्‍टार्टअप हब डिजिटल परिवर्तन और उभरती प्रौद्योगिकियों में भारत के नेतृत्व को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों और पहलों के माध्यम से स्टार्टअप, इनक्यूबेटर और उत्कृष्टता केंद्र का समर्थन करता है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/MeitYStartupHub_expo2WAYB.jpg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/MeitYStartupHub_expo2WAYB.jpg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/MeitYStartupHub_3ZNSB.jpg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/MeitYStartupHub_5DUVP.jpg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/MeitYStartupHub_2ZBZ4.jpg

***

एमजी/एआर/वीएल/जीआरएस



(Release ID: 2015683) Visitor Counter : 86