रेल मंत्रालय
'RTUEXAM.NET' की वेबसाइट पर आरपीएफ में कांस्टेबलों के 4208 पदों और सब-इंस्पेक्टरों के 452 पदों के लिए फर्जी भर्ती अधिसूचना के संबंध में स्पष्टीकरण
प्रविष्टि तिथि:
27 FEB 2024 2:42PM by PIB Delhi
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) में कांस्टेबलों की 4208 रिक्तियों और सब-इंस्पेक्टरों की 452 रिक्तियों की भर्ती के संबंध में 'RTUEXAM.NET' की वेबसाइट पर एक फर्जी संदेश प्रसारित किया जा रहा है। सूचित किया जाता है कि आरपीएफ या रेल मंत्रालय द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइटों या किसी प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से ऐसी कोई अधिसूचना जारी नहीं की गई है।
यहां दोबारा सूचित किया जाता है कि यह खबर फर्जी है और सभी को इसे नजरअंदाज करना चाहिए।
***
एमजी/एआर/एकेपी/एसके
(रिलीज़ आईडी: 2009405)
आगंतुक पटल : 367