गृह मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने कहा Disaster Resilient भारत के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने एक बहुआयामी आपदा प्रबंधन योजना देश भर में लागू की


मोदी सरकार ने त्वरित आपदा मोचन बल बनाए और Early Warning System विकसित कर लाखों लोगों की जान बचाई

Disaster Resilient भारत के निर्माण के लिए आपदाओं से निपटने के लिए Zero Casualty अप्रोच तैयार की

आज हमारी आपदा मोचन टीमें हर जिंदगी को सुरक्षित करने के लक्ष्य को लेकर काम करती हैं

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत आज हर आपदा से निपटने के लिए सक्ष्म है

मोदी सरकार के Mission Zero Casualty के कारण, बिपरजॉय चक्रवात की विनाशकारी शक्ति भी हमसे कोई जिंदगी नहीं ले सकी

प्रधानमंत्री मोदी जी ने आपदा-रोधी राष्ट्र के निर्माण के लिए आपदा मित्र योजना के माध्यम से युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित की

Posted On: 19 FEB 2024 5:51PM by PIB Delhi

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने कहा है कि Disaster Resilient भारत के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने एक बहुआयामी आपदा प्रबंधन योजना पेश की है।

X प्लेटफॉर्म पर आपदा प्रबंधन से संबंधित पोस्ट की एक श्रृंखला में श्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने एक बहुआयामी आपदा प्रबंधन योजना पेश की है। इस दृष्टिकोण के तहत, मोदी सरकार ने त्वरित आपदा मोचन बल बनाए और सतर्क प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली विकसित की जिससे लाखों लोगों की जान बची।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने कहा कि Disaster Resilient भारत के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आपदाओं से निपटने के लिए Zero Casualty अप्रोच अपनाई है । उन्होंने कहा कि आज हमारी आपदा प्रतिक्रिया टीमें हर जिंदगी को सुरक्षित करने के लक्ष्य से प्रेरित होकर पूरी तरह पेशेवर ताकत के रूप में काम करती हैं।

श्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत आज किसी भी आपदा से निपट सकता है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के Mission Zero Casualty के कारण, बिपरजॉय चक्रवात की विनाशकारी शक्ति भी हमसे कोई जिंदगी नहीं ले सकी।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आपदा-रोधी राष्ट्र के निर्माण के लिए भारत के युवाओं की शक्ति का उपयोग किया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने लाखों लोगों को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया, जिससे हमारी फोर्सेस का मनोबल बढ़ा और हमारा समाज आपदाओं से लड़ने में सक्षम हुआ।

उल्लेखनीय है कि गृह मंत्रालय ने 8000 करोड़ रुपये की आपदा प्रबंधन योजना लागू की है, जिससे राज्यों में अग्निशमन सेवाओं का विस्तार हुआ, सात प्रमुख शहरों में बाढ़ का जोखिम कम हुआ और 17 राज्यों में भूस्खलन के जोखिम को कम किया गया। इसके अतिरिक्त, अग्निशमन सेवाओं के विस्तार और आधुनिकीकरण के लिए जून 2023 में 5,000 करोड़ की परियोजना शुरू की गई।

वर्ष 2021 में, राष्ट्रीय आपदा शमन कोष (National Disaster Mitigation Fund) के तहत NDRF को 13,693 करोड़ और राज्य आपदा शमन कोष (State Disaster Mitigation Fund) के तहत SDRFs को 32,031 करोड़ आवंटित किए गए। वर्ष 2005 से 2014 के दौरान राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) और राज्य आपदा मोचन बल (SDRFs) को जितनी धनराशि आवंटित की गई, उससे तीन गुना ज्यादा धनराशि उन्हें वर्ष 2014 से 2023 के दौरान दी गई।

देश के 350 आपदा संभावित जिलों में 369 करोड़ के बजट से लागू की जा रही आपदा मित्र योजना का लक्ष्य 1,00,000 युवा वॉलंटियर्स को प्रशिक्षित करना है। 83,000 से अधिक लोगों को पहले ही प्रशिक्षित किया जा चुका है और आपदाओं से निपटने में तैयारियों के लिए उन्हें जीवन बीमा प्रदान किया गया है।

'आपदा प्रबंधन: समग्र दृष्टिकोण का अवलोकन' के लिए क्लिक करें

*****

आरके / आरआर / पीआर / एके


(Release ID: 2007187) Visitor Counter : 4864