वित्त मंत्रालय
वित्त वर्ष 2023-24 से 10.02.2024 तक के लिए प्रत्यक्ष कर के कुल संशोधित अनुमान का प्रत्यक्ष कर संग्रह 80.23% है।
10 फरवरी, 2024 तक सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह 17.30% की वर्ष-दर-वर्ष वृद्धि के साथ 18.38 लाख करोड़ रुपये
प्रत्यक्ष कर संग्रह, प्रतिदाय का शुद्ध, 20.25% की वर्ष-दर-वर्ष वृद्धि के साथ 15.60 लाख करोड़ रुपये
शुद्ध कॉर्पोरेट आयकर (सीआईटी) 13.57% और शुद्ध व्यक्तिगत आयकर (पीआईटी) की क्रमशः 26.91% की दर से वर्ष-दर-वर्ष वृद्धि
1 अप्रैल, 2023 से 10 फरवरी, 2024 के दौरान 2.77 लाख करोड़ रुपये के प्रतिदाय जारी किये गये
Posted On:
11 FEB 2024 2:13PM by PIB Delhi
प्रत्यक्ष कर संग्रह के अनंतिम आंकड़ों में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है। 10 फरवरी, 2024 तक प्रत्यक्ष कर संग्रह से पता चलता है कि सकल संग्रह 18.38 लाख करोड़ रुपये है। जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के सकल संग्रह से 17.30% अधिक है। प्रत्यक्ष कर संग्रह, प्रतिदाय का शुद्ध,15.60 लाख करोड़ रुपये है। जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के शुद्ध संग्रह से 20.25% अधिक है। यह संग्रह वित्त वर्ष 2023-24 के लिए प्रत्यक्ष कर के कुल संशोधित अनुमान का 80.23% है।
कॉर्पोरेट आयकर (सीआईटी) और व्यक्तिगत आयकर (पीआईटी) के लिए सकल राजस्व संग्रह भी लगातार वृद्धि कर रहा है। कॉर्पोरेट आयकर (सीआईटी)के लिए विकास दर 9.16% है जबकि व्यक्तिगत आयकर (पीआईटी)के लिए विकास दर 25.67% (केवल पीआईटी) है। प्रतिभूति लेन-देन कर (एसटीटी) सहित व्यक्तिगत आयकर (पीआईटी) 25.93% है। प्रतिदाय के समायोजन के पश्चात, कॉर्पोरेट आयकर (सीआईटी)संग्रह में शुद्ध वृद्धि 13.57% है और व्यक्तिगत आयकर (पीआईटी)संग्रह में 26.91% (केवल पीआईटी) है और प्रतिभूति लेन-देन कर (एसटीटी) सहित व्यक्तिगत आयकर (पीआईटी) 27.17%है।
1 अप्रैल, 2023 से 10 फरवरी, 2024 के दौरान 2.77 लाख करोड़ रुपये की राशि के प्रतिदाय जारी किए गए हैं।
*****
एमजी/एआर/पीकेए/एनके
(Release ID: 2004996)
Visitor Counter : 307