सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
श्री नितिन गडकरी ने पैकेज-1 के निर्माण के लिए 626.92 करोड़ रुपये की मंजूरी दी, जिसमें अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग-913 (फ्रंटियर हाईवे) का सरली-हुरी खंड शामिल है
प्रविष्टि तिथि:
06 FEB 2024 3:20PM by PIB Delhi
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री, श्री नितिन गडकरी ने अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग-913 (फ्रंटियर हाईवे) के सरली-हुरी खंड को शामिल करते हुए पैकेज -1 के निर्माण के लिए 626.92 करोड़ रुपये मंजूर किए।
एक सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने कहा कि कुरुंग कुमेय जिले में ईपीसी मोड पर बनाई जाने वाली इस 35 किलोमीटर की परियोजना का लक्ष्य निर्बाध और सुरक्षित यातायात प्रवाह को सुनिश्चित करना है। उन्होंने आगे कहा कि महत्वपूर्ण बात यह है कि इस क्षेत्र के गांवों की एक-दूसरे के साथ पूरे वर्ष कनेक्टिविटी बनी रहेगी, जिससे इस जिले के पहाड़ी इलाकों में सामाजिक-आर्थिक विकास को और बढ़ावा मिलेगा।
***
एमजी/एआर/आईएम/एसके
(रिलीज़ आईडी: 2003081)
आगंतुक पटल : 365