उप राष्ट्रपति सचिवालय
azadi ka amrit mahotsav

राज्यसभा के सभापति श्री जगदीप धनखड़ ने उप सभापति पैनल का पुनर्गठन किया


नए पैनल में महिलाओं को समान प्रतिनिधित्व

प्रविष्टि तिथि: 01 FEB 2024 1:53PM by PIB Delhi

उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति श्री जगदीप धनखड़ ने आज आठ सदस्यों वाले उप सभापति पैनल का पुनर्गठन किया।

नवनियुक्त उपसभापतियों में श्रीमती रमिलाबेन बेचारभाई बारा, श्रीमती सीमा द्विवेदी, डॉ. अमी याज्ञिक, श्रीमती मौसम नूर, श्री कनकमेदला रवींद्र कुमार, श्री प्रभाकर रेड्डी वेमिरेड्डी, प्रो. मनोज कुमार झा और लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) डॉ. डी. पी. वत्स शामिल हैं। ।

***

एमजी/एआर/आरके


(रिलीज़ आईडी: 2001381) आगंतुक पटल : 709
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Punjabi , Gujarati , Tamil