गृह मंत्रालय
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने कहा, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के दौरान छात्रों के साथ संवाद से हमारी युवा पीढ़ी को परीक्षा के दौरान आ रही चुनौतियों का सामना करने में मदद मिलेगी
मोदी जी के शब्दों ने न सिर्फ छात्रों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया, बल्कि इससे उन्हें तनाव का सामना करने में भी मदद मिलेगी
प्रधानमंत्री जी के शब्द शिक्षकों और अभिभावकों के लिए एक गाइड का काम करेंगे जो भावी पीढ़ी को पढ़ाने और उनकी बेहतर परवरिश में मददगार होगी
प्रविष्टि तिथि:
29 JAN 2024 7:43PM by PIB Delhi
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने कहा, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के दौरान छात्रों के साथ संवाद से हमारी युवा पीढ़ी को परीक्षा के दौरान आ रही चुनौतियों का सामना करने में मदद मिलेगी।
X प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में श्री अमित शाह ने कहा कि मोदी जी के शब्दों ने न सिर्फ छात्रों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया, बल्कि इससे उन्हें तनाव का सामना करने में भी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के शब्द शिक्षकों और अभिभावकों के लिए एक गाइड का काम करेंगे जो भावी पीढ़ी को पढ़ाने और उनकी बेहतर परवरिश में मददगार होगी।
*****
आरके / आरआर / पीआर
(रिलीज़ आईडी: 2000433)
आगंतुक पटल : 364