गृह मंत्रालय
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर देश के सभी नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं दी
मतदान का अधिकार वह नींव है जिस पर लोकतंत्र का स्मारक बनता है
मैं सभी मतदाताओं, विशेषकर युवाओं से अपील करता हूँ कि वे अपने मतदान के अधिकार का विवेकपूर्ण उपयोग करने का संकल्प लें और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें
प्रविष्टि तिथि:
25 JAN 2024 1:21PM by PIB Delhi
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर देश के सभी नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
गृह मंत्री ने 'एक्स' पर अपने एक पोस्ट कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर देश के सभी नागरिकों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। श्री अमित शाह ने कहा कि मतदान का अधिकार वह नींव है जिस पर लोकतंत्र का स्मारक बनता है। मैं सभी मतदाताओं, विशेषकर युवाओं से अपील करता हूँ कि वे अपने मतदान के अधिकार का विवेकपूर्ण उपयोग करने का संकल्प लें और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें।
*****
RK/ASH/RR/PR/AK
(रिलीज़ आईडी: 1999493)
आगंतुक पटल : 347