प्रधानमंत्री कार्यालय

पीएम किसान सम्मान निधि से हरियाणा के किसानों को आर्थिक सहायता प्राप्त हुई

Posted On: 18 JAN 2024 3:46PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों के साथ आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बातचीत की। इस कार्यक्रम में देश भर से विकसित भारत संकल्प यात्रा के हजारों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक और स्थानीय स्तर के प्रतिनिधि भी उपस्थित हुए।

हरियाणा के किसान और पीएम किसान सम्मान निधि से लाभान्वित हुए एक लाभार्थी श्री संदीप रोहतक में रहते हैं। उनका 11 लोगों का संयुक्त परिवार है।

प्रधानमंत्री ने लाभार्थियों के साथ बातचीत के दौरान उन वृतांतों के बारे में भी बताया, जहां पर लोगों को सीधे उनके खाते में जमा होने वाले धन की जानकारी नहीं थी। ऐसे लोगों को उन्हें मिलने वाली सहायता से अवगत कराया गया। श्री संदीप ने प्रधानमंत्री को बताया कि उन्हें सम्मान निधि से सहायता में प्राप्त होने वाले धन का उपयोग खाद एवं बीज खरीदने में किया जाता है और इससे खेती में भी मदद मिलती है।

वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान, प्रधानमंत्री को राशन वितरण के सुचारू क्रियान्वयन के बारे में जानकारी दी गई। प्रधानमंत्री ने हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा कड़ाई से कार्यान्वयन करने पर संतोष प्रकट किया। 'मोदी की गारंटी की गाड़ी' का गांव में शानदार स्वागत हुआ।

श्री मोदी कार्यक्रम स्थल पर महिलाओं की भारी उपस्थित देखकर अभिभूत हुए और प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए उनकी शुभकामनाएं मांगीं।

*****

एमजी/एआर/एनके/डीवी



(Release ID: 1997455) Visitor Counter : 169