युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय
26 लाख से अधिक युवाओं ने मेरा युवा भारत पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराया है
Posted On:
21 DEC 2023 4:38PM by PIB Delhi
देश के 26 लाख से अधिक युवाओं ने मेरा युवा भारत पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराया है। राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों के पुलिस विभाग के परामर्श से मेरा युवा भारत के माध्यम से युवा पुलिस अनुभवात्मक अधिगम कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे हैं। इसके लिए अभी तक कोई धनराशि स्वीकृत नहीं की गई है।
'आजादी का अमृत महोत्सव' का समापन समारोह 31 अक्टूबर, 2023 को नई दिल्ली में कर्तव्य पथ पर मेरी माटी मेरा देश अभियान की अमृत कलश यात्रा के राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम के साथ आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम के दौरान 'मेरा युवा भारत' मंच को अमृत काल के दौरान 'कर्तव्य बोध' और 'सेवा भाव' के माध्यम से युवाओं की प्रगति तथा युवा नेतृत्व वाले विकास के लिए प्रौद्योगिकी द्वारा संचालित एक व्यापक सक्षम तंत्र के रूप में एक स्वायत्त निकाय के तौर पर शुरू किया गया था।
मेरा युवा भारत की परिकल्पना युवाओं की प्रगति और युवा-नेतृत्व वाले विकास के लिए एक महत्वपूर्ण, प्रौद्योगिकी-संचालित सुविधाप्रदाता के रूप में की गई है। इस पहल का प्रमुख लक्ष्य भारतीय युवाओं को उनकी आकांक्षाओं को साकार करने और सरकार के संपूर्ण दायरे में "विकसित भारत" (विकासपथ पर अग्रसर भारत) के निर्माण में योगदान देने के लिए समान अवसर प्रदान करना है। देश भर के युवक-युवातियां मेरा युवा भारत पोर्टल (https://www.myभारत.gov.in/) पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं और उस पर उपलब्ध कराए जा रहे विभिन्न अवसरों के लिए साइनअप कर सकते हैं। मेरा युवा भारत मंच का उद्देश्य युवा भारतीयों को सामुदायिक परिवर्तन के लिए उत्प्रेरक बनने हेतु सशक्त बनाने के उद्देश्य से एक फिजिटल (भौतिक + डिजिटल) इकोसिस्टम बनाना है। इससे युवा समुदाय को डिजिटल नेटवर्क तक पहुंच प्राप्त होगी तथा व स्वयंसेवी अवसरों से जुड़ेंगे और इसके साथ ही परिवर्तनकारी अभिकर्ता एवं राष्ट्र निर्माता बन जाएंगे, जिससे उन्हें सरकार व नागरिकों के बीच युवा सेतु के रूप में कार्य करने की सुविधा मिलेगी। फिलहाल, पोर्टल पर राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2024 में भाग लेने और राज्य पुलिस विभाग में अनुभवात्मक अधिगम कार्यक्रम की सुविधा प्रदान की गई है।
केंद्रीय युवा कार्य और खेल मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आज राज्यसभा में श्री बी लिंगैया यादव द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।
***
एमजी/एआर/एनके/एसएस
(Release ID: 1989378)
Visitor Counter : 291