प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने डॉ. मोहन यादव को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई दी


श्री जगदीश देवड़ा और श्री राजेंद्र शुक्ल को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई दी

प्रविष्टि तिथि: 13 DEC 2023 2:01PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने डॉ. मोहन यादव को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई दी है। उन्होंने श्री जगदीश देवड़ा और श्री राजेंद्र शुक्ल को भी राज्य के उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया है:

देश के हृदयस्थल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर डॉ. मोहन यादव जी और उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा जी एवं राजेंद्र शुक्ला जी को हार्दिक बधाई! मुझे विश्वास है कि आपके नेतृत्व में राज्य में डबल इंजन सरकार दोगुने जोश के साथ काम करेगी और विकास के नए प्रतिमान गढ़ेगी। इस अवसर पर यहां के अपने सभी परिवारजनों को भी मैं ये भरोसा देता हूं कि भाजपा सरकार आपके जीवन को आसान बनाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी।

********

एमजी/एआर/आरके/ओपी


(रिलीज़ आईडी: 1985797) आगंतुक पटल : 424
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Bengali , Manipuri , Assamese , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam