कोयला मंत्रालय

नवंबर में कैप्टिव और वाणिज्यिक कोयला ब्लॉकों से अब तक का सबसे अधिक कोयला डिस्पैच


उत्पादन और डिस्पैच में क्रमशः  37 प्रतिशत और 55 प्रतिशत की वृद्धि

Posted On: 02 DEC 2023 12:37PM by PIB Delhi

नवंबर 2023 के दौरान कैप्टिव/वाणिज्यिक कोयला खदानों से कोयला उत्पादन नवंबर 2022 के 8.74 मीट्रिक टन की तुलना में 37 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 11.94 मिलियन टन (एमटी) पहुंच गया। वहीं, नवंबर 2023 के दौरान कैप्टिव/वाणिज्यिक कोयला खदानों से कोयला डिस्पैच पिछले वर्ष के 8.36 मीट्रिक टन की तुलना में 55 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 12.92 मीट्रिक टन हुआ। नवंबर 2023 में ऐसी खदानों से औसत दैनिक कोयला डिस्पैच प्रति दिन 4.3 लाख टन के साथ अब तक का सर्वाधिक है।

अप्रैल से नवंबर 2023 की अवधि के दौरान कैप्टिव और वाणिज्यिक कोयला ब्लॉकों से कोयला उत्पादन और डिस्पैच में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है। 1 अप्रैल, 2023 से 30 नवंबर, 2023 की अवधि के दौरान कैप्टिव और वाणिज्यिक कोयला खदानों से कुल कोयला उत्पादन लगभग 83.90 मीट्रिक टन था, जबकि कुल कोयला डिस्पैच 89.67 मीट्रिक टन था, जो वित्त वर्ष 2022-23 की समान अवधि की तुलना में क्रमशः 24 प्रतिशत और 31 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। कोयला उत्पादन में सबसे अधिक वृद्धि गैर-विनियमित सेक्टर और वाणिज्यिक कोयला खदानों से हुई, जिसमें क्रमशः 101 प्रतिशत और 98 प्रतिशत की बढोतरी हुई।

लक्षित कोयला उत्पादन और डिस्पैच अर्जित करने के लिए मंत्रालय प्रतिबद्ध है, जो भारत की ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने और आर्थिक विकास को गति देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

***

एमजी/एआर/एसकेजे/एचबी



(Release ID: 1981869) Visitor Counter : 210