खान मंत्रालय
खान मंत्रालय ने विशेष अभियान 3.0 के अंतर्गतव्यापक स्तर पर लोगों और प्रकृति से आत्मीय संबंध स्थापित किया
Posted On:
21 OCT 2023 10:24AM by PIB Delhi
खान मंत्रालय और सीपीएसई सहित इसके क्षेत्रीय संगठनों ने लंबित मामलों के निपटान के लिए लक्ष्य निर्धारित किए हैं और विशेष अभियान 3.0 के अंतर्गत रचनात्मक तथा अभिनव माध्यमों से प्रकृति से पुनः जुड़ाव परबल दिया है।
अभियान के पहले तीन हफ्तों के भीतर, मंत्रालय को पुरानी फाइलों/अभिलेखों की समीक्षा के लिए शीर्ष दस में स्थान दिया गया है। मंत्रालय ने नियमों/प्रक्रियाओं को सरल बनाने, सार्वजनिक शिकायतों, अंतर-मंत्रालयी संदर्भों और राज्य सरकारों से प्राप्त संदर्भों के निपटान में 100 प्रतिशत हासिल किया है। इसके अलावा, लक्षित स्वच्छता अभियान का 75 प्रतिशतकार्य पहले ही पूर्ण किया जा चुका है।
लगभग 50,000 वर्ग फुट जगह खाली करने और स्क्रैप निपटान से लगभग 1.47 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित कर शानदार उपलब्धि हासिल करने के बाद, मंत्रालय तथा उसके अधीनस्थ संगठनों ने इस अभियान का उपयोग प्रकृति, जैव विविधता और आम लोगों तक पहुंच बनाने के लिए किया है। इसके तहत पक्षियोंको दाना-पानी देने केलिए पात्र लगाए गए हैं, औषधीय पौधों से युक्त उद्यान तैयार किए गए हैं, स्कूली छात्राओं को मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में जागरूक किया गया है।
खान मंत्रालय और उसके संगठन विशेष अभियान 3.0 के अंतर्गत अपने कर्मचारियों के साथ-साथ व्यापक स्तर पर समाज के लिए भी कार्यस्थल के अनुभवों को उत्तम बनानेहेतु इसकी एक मज़बूत आधारशिला रखने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।
नाल्को, ओडिशा में औषधीय पौधों का रोपण
आईबीएम कार्यालय कार्यालय, जबलपुर में बर्ड फीडर की स्थापना
भुवनेश्वर के मुमताज अली सरकारी हाई स्कूल में 220 छात्राओं के लिए मासिक धर्म स्वास्थ्य और स्वच्छता पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
***
एमजी/एआर/एसएस/वाईबी
(Release ID: 1969863)
Visitor Counter : 139