प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने फिलिस्तीन के राष्ट्रपति से बात की


प्रधानमंत्री ने गाजा के अल अहली अस्पताल में लोगों के मारे जाने पर शोक व्यक्त किया

प्रधानमंत्री ने क्षेत्र में आतंकवाद, हिंसा और बिगड़ती सुरक्षा स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की

प्रधानमंत्री ने इजराइल-फिलिस्तीन मुद्दे पर भारत की दीर्घकालिक और सैद्धांतिक स्थिति को दोहराया

राष्ट्रपति अब्बास ने प्रधानमंत्री को भारत के समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और भारत के दृष्टिकोण की सराहना की

प्रधानमंत्री ने कहा, भारत फिलिस्तीनी लोगों के लिए मानवीय सहायता भेजना जारी रखेगा

Posted On: 19 OCT 2023 8:24PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महामहिम श्री महमूद अब्बास से आज टेलीफोन पर बातचीत की।

प्रधानमंत्री ने गाजा के अल अहली अस्पताल में नागरिकों के मारे जाने पर गहरा शोक व्यक्त किया।

भारत और इस क्षेत्र के बीच पारंपरिक रूप से घनिष्ठ और ऐतिहासिक संबंधों पर प्रकाश डालते हुए, प्रधानमंत्री ने क्षेत्र में आतंकवाद, हिंसा और बिगड़ती सुरक्षा स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की।

उन्होंने इजराइल-फिलिस्तीन मुद्दे पर भारत की दीर्घकालिक और सैद्धांतिक स्थिति को दोहराया।

राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने स्थिति के बारे में अपना आकलन साझा किया। उन्होंने प्रधानमंत्री को भारत के समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और भारत के दृष्टिकोण की सराहना की।

प्रधानमंत्री ने बताया कि भारत फिलिस्तीनी लोगों के लिए मानवीय सहायता भेजना जारी रखेगा।

दोनों नेता संपर्क बनाए रखने पर सहमत हुए।

*******

एमजी/एआरएम/एआर/केपी/डीवी


(Release ID: 1969210) Visitor Counter : 408