प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

पीएम ने बताया, नमो ऐप में महत्वपूर्ण भाग है जो स्थानीय सांसद के साथ जुड़ने में सहायता करता है

प्रविष्टि तिथि: 16 OCT 2023 9:24PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बताया कि नमो ऐप में एक महत्वपूर्ण भाग है जो स्थानीय संसद सदस्यों के साथ जुड़ने में मदद करता है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह भाग हमारी लोकतांत्रिक भावना को आगे बढ़ाने में एक लंबा सफर तय करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि इससे संबंधित स्थानीय सांसद के साथ जुड़ाव को गहरा करने में आसानी होगी, सांसद से संवाद की सुविधा मिलेगी और साथ ही, आयोजित हो रहीं विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने में भी मदद मिलेगी।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट में कहा;

नमो ऐप में एक बहुत ही दिलचस्प भाग है जो हमारी लोकतांत्रिक भावना को आगे बढ़ाने में काफी सहायता करेगा। यह आपके लिए स्थानीय सांसद के साथ जुड़ने को आसान बनाएगा, सांसद के साथ संवाद को सुविधाजनक बनाएगा और आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने में भी सहायता करेगा। इसके अलावा, सांसदों और उनके मतदाताओं के लिए, दिलचस्प सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लेकर जीवंत खेल प्रतियोगिताओं तक से जुड़ना आसान हो जाएगा। nm-4.com/mymp

***

एमजी/एमएस/एआर/एमपी/वाईबी


(रिलीज़ आईडी: 1968299) आगंतुक पटल : 616
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Kannada , Telugu , English , Urdu , Marathi , Bengali , Manipuri , Assamese , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Malayalam