स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने नागालैंड के कोहिमा में नागालैंड इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च (एनआईएमएसआर) का उद्घाटन किया


एनआईएमएसआर- नागालैंड का पहला मेडिकल कॉलेज

एनआईएमएसआर सिर्फ एक मेडिकल कॉलेज ही नहीं, शोध संस्थान भी है, यह न केवल चिकित्सा शिक्षा प्रदान करेगा बल्कि नागालैंडवासियों की स्वास्थ्य संबंधी समास्याओं का भी समाधान करेगा: डॉ. मांडविया

"उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि भारत का प्रत्येक नागरिक देशभर में सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सेवा प्राप्त करने में सक्षम हो"

आज नागालैंडवासियों का ऐतिहासिक दिन- राज्य में पहले मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन हुआ: श्री नेफ्यू रियो

Posted On: 14 OCT 2023 1:44PM by PIB Delhi

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने आज नागालैंड के कोहिमा में नागालैंड इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च (एनआईएमएसआर) का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री नेफ्यू रियो, उप मुख्यमंत्री श्री टी आर ज़ेलियांग और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री श्री पी पाइवांग कोन्याक भी उपस्थित थे।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001MV27.jpg

इस अवसर पर अपने संबोधन में डॉ. मांडविया ने कहा कि एनआईएमएसआर सिर्फ एक मेडिकल कॉलेज ही नहीं बल्कि एक शोध संस्थान भी है। यह न केवल चिकित्सा शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य को पूरा करेगा बल्कि नागा लोगों के स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों का भी समाधान करेगा। नागालैंड में चिकित्सा शिक्षा में सुधार के लिए केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता पर उन्होंने कहा कि केवल 9 वर्षों की अवधि में, नागालैंड में एमबीबीएस सीटें 64,000 से बढ़कर 1,60,000 हो गई हैं। उन्होंने यह भी कहा, "इसी तरह पीजी सीटें भी पिछले 9 वर्षों में दोगुनी हो गई हैं।"

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने विद्यार्थियों और अन्य हितधारकों को अपने शोध के दायरे को राष्ट्रीय सीमाओं के भीतर सीमित न रख कर, सीमाओं से परे कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा कि हमें विदेशों में भी अवसरों का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि केंद्र सरकार ने कई चिकित्सा शिक्षा संस्थानों में विदेशी भाषा पाठ्यक्रम शुरू किए हैं ताकि छात्रों को विदेश में नौकरी पाने में मदद मिल सके।

डॉ मांडविया ने कहा कि देश में चिकित्सा, नर्सिंग और फार्मेसी शिक्षा को सुदृढ बनाना देश के स्वास्थ्य क्षेत्र के समग्र विकास और विस्तार के लिए केंद्र सरकार का एक प्रयास है। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि भारत के प्रत्येक नागरिक को देश भर में सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सेवा प्राप्त हो सके। उन्होंने सभी के लिए गुणवत्तापूर्ण और सस्ती दवाओं के लिए जन औषधि केन्द्रों के विस्तार की बात कही।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image00285FH.jpg

 

नागालैंड के मुख्यमंत्री श्री नेफ्यू रियो ने कहा कि "आज का दिन नागालैंडवासियों के लिए एक ऐतिहासिक है क्योंकि हमने राज्य में पहले मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया है"। उन्होंने कहा कि राज्य में मेडिकल कॉलेज का सपना यहां के निवासियों ने लम्बे समय से देखा था, आज यह पूरा हुआ है। उन्होंने इस परियोजना को दृढ़ता से शुरू करने के लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया। उन्होंने यह भी कहा कि एनआईएमएसआर से राज्य में माध्यमिक और तृतीयक स्वास्थ्य देखभाल सुदृढ होगी और उम्मीद है कि यह आने वाले दिनों में उत्कृष्टता का केंद्र बन जाएगा।

नागालैंड के स्वास्थ्य मंत्री श्री पी पाइवांग कोन्याक ने कहा कि एनआईएमएसआर का उद्घाटन नागालैंड राज्य के लिए एक शुभ अवसर है। उन्होंने राज्य में चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने विश्व बैंक, जापान अंतर्राष्ट्रीय सहयोग एजेंसी (जेआईसीए) और एनआईएमएसआर कोहिमा परियोजना से जुड़े अन्य भागीदारों और एजेंसियों को भी धन्यवाद दिया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image00358MF.jpg

एनआईएमएसआर कोहिमा का उद्देश्य एनआईएमएसआर के तहत नामांकित एमबीबीएस छात्रों को समग्र चिकित्सा शिक्षा, विभिन्न स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रमों, अतिरिक्त और आंतरिक अनुसंधान सुविधाओं के माध्यम से रोगियों को अस्पताल आधारित और सामुदायिक आउटरीच स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं प्रदान करना है।

एनआईएमएसआर, अपने अत्याधुनिक कौशल विकास डोमेन विशिष्ट शिक्षण उपकरण, प्रयोगशालाओं, केंद्रीय पुस्तकालय, खेल सुविधाओं और चिकित्सा शिक्षा इकाई से युक्त प्रसिद्ध संकाय हैं जो क्षमता निर्माण, आत्मविश्वास, विकास सहयोग और सहयोग पर ध्यान केंद्रित करता है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय ख्याति के अन्य प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेजों और स्वास्थ्य सेवा संगठनों के साथ साझेदारी, समझौता ज्ञापन और नेटवर्किंग के माध्यम से ये संस्थान विकास के मार्ग पर अग्रसर है।

एनआईएमएसआर कोहिमा नागालैंड विश्वविद्यालय से संबद्ध है। इसे अप्रैल 2023 में राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) से शैक्षणिक वर्ष 2023-2024 तक 100 एमबीबीएस सीटों के प्रवेश के लिए अनुमति पत्र प्राप्त हुआ है, जिससे राज्य में 60 वर्षों के बाद पहला मेडिकल कॉलेज शुरू करने का मार्ग प्रशस्त हुआ है। इसका सपना नागालैंड वासियों ने वर्षों से संजोया था।

नागालैंड राज्य से 85 एमबीबीएस छात्रों और अखिल भारतीय सीटों से 6 छात्रों को एनआईएमएसआर में प्रवेश मिला और 1.9.2023 को परिचय सत्र के बाद एमबीबीएस कक्षाओं में शामिल हुए।

एनआईएमएसआर कोहिमा का उद्घाटन नागालैंड और पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र में चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा बुनियादी ढांचे की गुणवत्ता में सुधार के प्रयासों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

इस अवसर पर नागालैंड मंत्रिमंडल सदस्य, राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

***

एमजी/एमएस/एआर/वीएलके/एमबी/डीके


(Release ID: 1967673) Visitor Counter : 332