वित्त मंत्रालय
जी20 वित्त मंत्रियों और सेंट्रल बैंक गवर्नर्स (एफएमसीबीजीएस) ने माराकेच, मोरक्को में आयोजित चौथी और अंतिम जी20 एफएमसीबीजीएस बैठक में आधिकारिक विज्ञप्ति को अपनाया
जी20 एफएमसीबीजीएस विज्ञप्ति एमडीबी को मजबूत बनाने के बारे में जी20 स्वतंत्र विशेषज्ञ समूह की रिपोर्ट का स्वागत करती है
एफएमसीबीजीएस ने क्रिप्टो परिसंपत्तियों पर जी20 रोडमैप को भी अपनाया
Posted On:
13 OCT 2023 1:57PM by PIB Delhi
भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत जी20 वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक गवर्नरों (एफएमसीबीजीएस) की चौथी और अंतिम बैठक अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष-विश्व बैंक की वार्षिक बैठक से अलग 12 और 13 अक्टूबर 2023 को मोरक्को के माराकेच में आयोजित हो रही है।
इस बैठक में, जी20 एफएमसीबीजीएस ने सर्वसम्मति से जी20 वित्त मंत्रियों और सेंट्रल बैंक गवर्नरों की आधिकारिक विज्ञप्ति को अपनाया। एफएमसीबीजीएस विज्ञप्ति ने जी20 नई दिल्ली लीडर्स घोषणा (एनडीएलडी) से मार्गदर्शन लेते हुए नेताओं के शिखर सम्मेलन में बनी आम सहमति से बहुत लाभान्वित हुई है।
एफएमसीबीजीएस विज्ञप्ति ने एमडीबी को मजबूत करने के बारे में जी20 स्वतंत्र विशेषज्ञ समूह की रिपोर्ट का भी स्वागत किया है। एफएमसीबीजीएस ने एमडीबी के विजन, परिचालन मॉडल और वित्तपोषित क्षमताओं में अपेक्षित परिवर्तनकारी परिवर्तनों की जरूरतों पर भी ध्यान दिया है। एफएमसीबीजीएस ने जिन तीन बिल्डिंग ब्लॉक्स पर विचार करने का अनुरोध किया है, उनमें निजी पूंजी जुटाना, पूंजीगत पर्याप्त ढांचा सिफारिशों और पूंजी वृद्धि कार्यान्वयन सहित उनकी वित्तीय क्षमता को मजबूत बनाना तथा एमडीबी से एक प्रणाली के रूप में साथ मिलकर काम करने का आग्रह शामिल है। इससे आगे बढ़ते हुए उन्होंने एक बेहतर, बड़े और अधिक प्रभावी एमडीबी के निर्माण के लिए रिपोर्ट की सिफारिशों पर लगातार काम करने का भी आह्वान किया है।
एफएमसीबीजीएस ने क्रिप्टो परिसंपत्तियों पर जी20 रोडमैप को भी अपनाया है। इसका विस्तृत और कार्योन्मुखी रोडमैप वैश्विक नीति के समन्वय के साथ-साथ उभरते बाजारों तथा विकासशील अर्थव्यवस्थाओं (ईएमडीई) पर विशिष्ट प्रभावों को ध्यान में रखते हुए क्रिप्टो परिसंपत्तियों पर गंभीरता कम करने वाली रणनीतियों और नियमों को विकसित करने में मदद करेगा।
इन परिणामों के अलावा यह विज्ञप्ति विभिन्न जी20 फाइनेंस ट्रैक वर्कस्ट्रीम के परिणामों को भी दर्शाती है, जो जुलाई में आयोजित एफएमसीबीजीएस बैठक और जी20 नई दिल्ली लीडर्स समिट के बाद अर्जित हुए थे।
इस विज्ञप्ति में जी20 की ब्राजील की आगामी अध्यक्षता का भी स्वागत किया गया है और मजबूत, टिकाऊ, संतुलित एवं समावेशी विकास हासिल करने के लिए वैश्विक आर्थिक सहयोग बढ़ाने के बारे में लगातार काम करने की उम्मीद भी जताई गई है।
अंतिम जी20 एफएमसीबीजी विज्ञप्ति को निम्नलिखित लिंक के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है:
https://dea.gov.in/sites/default/files/Final%20G20%20FMCBG%20October%202023%20Communique.pdf
या
यहां क्लिक करें :-
******
एमजी/एमएस/एआर/आरपीएस/आईपीएस/वाईबी /डीके
(Release ID: 1967384)
Visitor Counter : 310