संसदीय कार्य मंत्रालय
ऑस्ट्रेलिया, यूएई और बांग्लादेश की संसद के अध्यक्षों ने 9वें पी20 शिखर सम्मेलन से पूर्व लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात की
श्री बिरला ने अफ्रीकी संघ को जी20 में शामिल करने के लिए पैन अफ्रीकी संसद के अध्यक्ष को बधाई दी
Posted On:
12 OCT 2023 7:36PM by PIB Delhi
भारत द्वारा आयोजित पहले जी20 संसदीय अध्यक्षों के शिखर सम्मेलन (पी20) के भव्य उद्घाटन से एक दिन पूर्व लाइफ (पर्यावरण के लिए मिशन लाइफस्टाइल) पर संसदीय गोष्ठी, आज, 12 अक्टूबर, 2023 को आयोजित की गई। संसदीय गोष्ठी के बाद, ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष माननीय मिल्टन डिक; बांग्लादेश की जातीय संसद की अध्यक्ष महामहिम सुश्री शिरीन शर्मिन चौधरी; संयुक्त अरब अमीरात की संघीय राष्ट्रीय परिषद के अध्यक्ष श्री साक्र घोबाश; और पैन अफ़्रीकी संसद के कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ. अशेबीर वोल्डेगियोर्गिस गायो ने लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला से मुलाकात की।
लोकसभा अध्यक्ष ने जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान भारत की प्राथमिकताओं और पहलों का समर्थन करने के लिए ऑस्ट्रेलिया का आभार व्यक्त किया। उन्होंने जी20 में अफ्रीकी संघ को शामिल करने की भारत की पहल का समर्थन करने के लिए ऑस्ट्रेलिया की भी सराहना की। श्री बिरला ने यह भी कहा कि दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों की हाल की यात्राओं ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच द्विपक्षीय संबंधों को एक नया आयाम दिया है और आपसी सहयोग और गहरा हुआ है और नई ऊर्जा का संचार हुआ है। उन्होंने आग्रह किया कि दोनों संसदों को संसदीय सहयोग का दायरा बढ़ाना चाहिए।
बांग्लादेश की जातीय संसद की अध्यक्ष महामहिम सुश्री शिरीन शर्मिन चौधरी के साथ अपनी बैठक के दौरान, श्री बिरला ने इस बात पर जोर दिया कि भारत और बांग्लादेश को दोनों संसदों के बीच सहयोग और मजबूत करना चाहिए। उन्होंने दोनों देशों के बीच सड़क, रेल, वायु, जलमार्ग और डिजिटल क्षेत्रों में बढ़ती कनेक्टिविटी पर संतोष व्यक्त किया।
संयुक्त अरब अमीरात की संघीय राष्ट्रीय परिषद के अध्यक्ष श्री सकर घोबाश के साथ अपनी बैठक में, श्री बिरला ने कहा कि 'ग्लोबल बायोफ्यूल एलायंस' और 'भारत पश्चिम एशिया-यूरोप आर्थिक गलियारा' जैसी पहल ने भारत और संयुक्त अरब अमीरात को करीब ला दिया है।
पैन अफ़्रीकी संसद के कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ. अशेबिर वोल्डेगियोर्गिस गायो से मुलाकात के दौरान, श्री बिरला ने अफ़्रीकी संघ को जी20 में शामिल करने के लिए उन्हें बधाई दी। दोनों नेताओं ने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की और दोनों संसदों के बीच आगे सहयोग के अवसरों की तलाश की।
पी20 शिखर सम्मेलन पर अधिक जानकारी:
1. नौवां जी20 संसदीय अध्यक्षों का शिखर सम्मेलन (पीP20) और संसदीय मंच
2. प्रधानमंत्री 13 अक्टूबर को नई दिल्ली में 9वें जी20 संसदीय अध्यक्ष शिखर सम्मेलन (पी-20) का उद्घाटन करेंगे।
3. जी20 देशों के पीठासीन अधिकारी 9वें पी20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत पहुंचने लगे
4. 9वां पी20 शिखर सम्मेलन मिशन लाइफ पर संसदीय मंच से पहले होगा
5. मिशन लाइफ ने दुनिया को पर्यावरण की रक्षा और जलवायु परिवर्तन जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए एक नया व्यापक दृष्टिकोण दिया है: लोकसभा अध्यक्ष
हैशटैग का उपयोग करके सोशल मीडिया पर बातचीत में शामिल हों: #Parliament20।
***
एमजी/एमएस/एआर/केपी/एसएस
(Release ID: 1967249)
Visitor Counter : 301